Advertisement

Kadak Baat : Swati Maliwal ने खोला आतिशी का 13 दिन वाला राज, केजरीवाल भी हैरान

सेहत बिगड़ने की वजह से आतिशी का अनशन खत्म हो गया है ऐसे में अब स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर तंज कसा है
Kadak Baat : Swati Maliwal ने खोला आतिशी का 13 दिन वाला राज, केजरीवाल भी हैरान
Swati Maliwal : दिल्ली में जल संकट के लिए जल मंत्री आतिशी धरने पर बैठी। लेकिन पांच ही दिन में उनकी तबियत बुरी तरह बिगड़ गई। अब आतिशी के बीमार होने पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal ने ऐसा तंज कसा है। कि आम आदमी पार्टी के नेता हैरान रह गए हैं। दरअसल पहले तो बीजेपी ने आतिशी को जमकर घेरा। और अब स्वाति मालीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि ।


"वो तो 13 दिन तक अनशन कर चुकी हैं. सत्याग्रह हमेशा पवित्र मन से किया जाता है झूठी और गंदी बातें करने से अनशन की शक्ति नहीं मिलती है. गांधी जी ने अनशन की पवित्र विधि को सत्याग्रह का नाम दिया था सत्याग्रह जो हमेशा सच्चे और पवित्र मन से किया जाता है"

स्वाति मालीवाल यही चुप नहीं रही। आगे उन्होने अंदर का राज खोलते हुए आतिशी आगे भी तंज कसा और कहा कि।

"मैंने दो बार अनशन किया। एक बार 10 दिन और एक बार 13 दिन। मेरे अनशन के बाद देश में बच्चों के बलात्कारियों को फांसी की सजा हो, ऐसा क़ानून भी बना। संघर्ष की राह बहुत मुश्किल होती है। कई साल जमीन पे संघर्ष करके ही अनशन करने की शक्ति हासिल होती है। दूसरों के बारे में पूरा दिन झूठी और गंदी बातें बोलके नहीं। खैर, आशा है जल्द आतिशी जी का स्वास्थ्य ठीक होगा और वो दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगी"

स्वाति मालीवाल का आरोप है कि झूठ फैलाकर ये लोग अनशन कर रहे हैं।  क्योंकि पानी किल्लत के लिए काम जरूरी है। ना की अनशन। स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की वही नेता है जिनके साथ सीएम हाउस के अंदर अरविंद केजरीवाल के पीए ने मारपीट की थी। और मारपीट के आरोपों में बिभव कुमार अभीतक जेल में बंद हैं। और खुलकर स्वाति मालीवाल इंसाफ के लिए इन नेताओं के खिलाफ आवाज उठा रही हैं जिन्होने स्वाति का साथ छोड़ गुंडागर्दी दिखाने वाले बिभव का साथ दिया था। उन्हीे में से एक आतिशी भी है। आतिशी ने तो स्वाति मालीवाल को बीजेपी का एजेंट तक करार दे दिया था। यही वजह है कि अब स्वाति मालीवाल पार्टी के झूठ पर उसे बेनकाब कर रही है।  खैर आतिशी के इस अनशन पर ना सिर्फ स्वाति बल्कि बीजेपी भी तंज कसा है।दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि।

"दिल्ली में AAP के भ्रष्टाचार के कारण ही पानी की किल्लत है, जिसे छिपाने के लिए AAP द्वारा किए जा रहे झूठे सत्याग्रह का पर्दाफाश हो गया है। दिल्ली में सत्याग्रह के नाम पर एक राजनैतिक प्रयोग की साजिश रची गई जिसका पटाक्षेप भी उसी तरह हुआ, जिन लोगों को न सत्याग्रह के मायने पता हैं और न सत्याग्रह करने की परिस्थिति पता है वे अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति और घोटालेबाजों को बचाने व अपने भ्रष्टाचार को अनवरत जारी रखने के लिए आज सत्याग्रह का ढोंग कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भग रहे हैं, यह समय था जब सरकार को जनता के साथ रहना चाहिये था और उनकी अवश्यकत्ताओं को प्राथमिकता से पूर्ण करना चाहिए था"

जल संकट पर चारों तरफ से आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। नेताओं का कहना है कि जो लोग सत्ता में है वही लोग कामकाज छोड़कर अनशन पर बैठ गए हैं और दिल्ली को राम भरोसे छोड़ दिया है।
Advertisement

Related articles

Advertisement