Advertisement

कैथल के 'राम' का 'वनवास' पूरा, PM मोदी ने अपने हाथों से पहनाए जूते तो छलक पड़े आंसू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हरियाणा के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने 14 साल तक नंगे पांव चलने वाले कैथल के रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए.
कैथल के 'राम' का 'वनवास' पूरा, PM मोदी ने अपने हाथों से पहनाए जूते तो छलक पड़े आंसू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हरियाणा के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने हिसार और यमुनानगर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने हर किसी के दिल को छू लिया. दरअसल, 14 साल तक नंगे पांव चलने वाले कैथल के रामपाल कश्यप के लिए आज का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया. रामपाल कश्यप ने साल 2009 में संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं और उनसे व्यक्तिगत मुलाकात नहीं करते हैं, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. इसके बाद वह लगातार 14 सालों तक बिना जूते-चप्पल के नंगे पांव ही चलते रहे.

PM मोदी ने अपने हाथों से पहनाए जूते

लेकिन, जब हरियाणा दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी को इस बरे में पता चला, तो उन्होंने खुद रामपाल कश्यप को मिलने के लिए बुलाया. पीएम मोदी ने न सिर्फ रामपाल को मिलने के लिए बुलाया, बल्कि उन्हें जूते भी भेंट किए और खुद अपने हाथों से पहनाए भी. 

पीएम मोदी भी हुए भावुक

इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी रामपाल कश्यप से मिलते नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान रामपाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि मैंने 14 साल से जूते-चप्पल नहीं पहने हैं, मैंने प्रण लिया था कि आपके सामने ही जूता पहनूंगा.

इसके बाद पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप से कहा कि आज मैं आपको जूते पहना रहा हूं, लेकिन बाद में फिर ऐसा कभी मत करना. आपको काम करना चाहिए, अपने आप को कष्ट क्यों दे रहे हो. इसके बाद पीएम मोदी ने रामपाल को जूते भेंट किए. पीएम ने ये भी पूछा कि जूता फिट आ गया ना?

रामपाल कश्यप के छलक पड़े आंसू

पीएम मोदी से मिलने के बाद रामपाल ने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे आपके दर्शन हो जाएंगे. ये कहते-कहते रामपाल की आंखों से आंसू छलक पड़े. ये देखकर पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई.

पीएम मोदी के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

खुद PM मोदी ने शेयर किया VIDEO

वहीं, पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा. मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें.''

Advertisement

Related articles

Advertisement