Kamaal R Khan के Amit Shah को लेकर बिगड़ बोल, पार की हदें
कमाल आर खान उर्फ़ केआरके जो ख़ुद को सबसे बड़ा फ़िल्म Critic समझते हैं, वो अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, मोदी विरोध में कमाल आर खान हर बार अपनी हदें पार कर देते हैं, अब एक बार फिर से केआरके ने अपनी बौखलाहट ज़ाहिर की है। दरअसल इस बार कमाल आर खान ने गृहमंत्री अमित शाह से पंगा ले लिया है। बता दें कि लोकसभा के विशेष सत्र के छठवें दिन राहुल गांधी ने जमकर हंगामा किया।
Kamaal R Khan : Kamaal R Khan उर्फ़ केआरके जो ख़ुद को सबसे बड़ा फ़िल्म Critic समझते हैं। वो अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। मोदी विरोध में कमाल आर खान हर बार अपनी हदें पार कर देते हैं। अब एक बार फिर से केआरके ने अपनी बौखलाहट ज़ाहिर की है। दरअसल इस बार कमाल आर खान ने गृहमंत्री अमित शाह से पंगा ले लिया है। बता दें कि लोकसभा के विशेष सत्र के छठवें दिन राहुल गांधी ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कई विवादित बयान दे डाले। भगवान शिव की तस्वीर दिखाने से लेकर हिंदू धर्म पर विवादित बयान देने तक, राहुल गांधी ने विपक्ष नेता के रूप में संसद में जमकर बवाल काटा।
वहीं अब केआरके ने राहुल गांधी को खुश करने के लिए अमित शाह से पंगा ले लिया है। दरअसल केआरके ने संसद की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहते दिख रहे हैं नियमों के ऊपर जाकर उन्हें रियात दे रहो मान्यनार हमको संरक्षित कीजिए, ऐसे नहीं चलेगा।
अमित शाह की इस वीडियो Clip को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा- आज अमित शाह जी ने बिरला जी से बार बार कहा, कि Sir हमको संरक्षित कीजिए, बचाइये, ऐसे कैसे बैठें यहाँ पर!
केआरके ने अमित शाह की आधी अधूरी clip शेयर कर उनका मज़ाक़ उड़ाया है। केआरके ने एक बार फिर से अपनी बौखलाहट ज़ाहिर कर दी है। बता दें कि संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ झूठ फैला रहे थे। राहुल गांधी ने संसद में कहा था की बीजेपी वाले किसानों को आंतकवादी बताते हैं। राहुल की ये बात सुनकर अमित शाह ग़ुस्से में आ जाते हैं और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहते हैं की हमको संरक्षित कीजिए, ऐसे नहीं चलेगा ।
केआरके ने इसी वीडियो का एक छोटा सा Clip अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर अमित शाह का मज़ाक़ बनाया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बयानी की हो। इससे पहले वो कई बार इस तरह की हरकत करने ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा चुके हैं। बात करें राहुल गांधी की तो हाल ही में संसद में उन्होंने अपने बयानों से हंगामा मचा दिया था। संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाने से लेकर हिंदुओं को हिंसक बताने तक राहुल गांधी ने संसद में हदें पार कर ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा ली है। चलिए जाते जाते दिखाते हैं आपको राहुल गांधी का वो बयान ,जिसकी वजह से वो बुरे फँस गए हैं।