उत्तराखंड की Kamla Devi ने किया ऐसा काम, मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने भी ठोका सलाम
आज आपको बताने जा रहे हैं उत्तराखंड की कमला देवी के बारे में जिनके हुनर को देखने के बाद ख़ुद सीएम धामी भी उनके मुरीद हो गए।
लगता है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठान लिया है कि वो प्रदेश को हर मामले में नंबर वन बनाकर ही मानेंगे तभी तो हर एक क्षेत्र पर खुद बारीकी से नज़र बनाए रखते हैं। फिर चाहे वो कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना हो, जंगलों में लगी आग पर क़ाबू पाना हो, अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें करना हो, टूरिज़्म के क्षेत्र में काम करना हो। छात्रों से लेकर शिक्षकों तक के लिए फ़ैसले लेने हो या फिर उत्तराखंड के कलाकारों को प्रोत्सहित करना ही क्यों ना हो?
अब देखिए ना हाल ही में उत्तराखंड की लोक गायिका कमला देवी जी ने कुछ ऐसा काम किया कि ख़ुद सीएम धामी ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें सलाम ठोकते हुए उन्हें आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। धामी के ऑफिस अकाउंट की तरफ़ से एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में लिखा था- माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उत्तराखंड की लोक गायिका श्रीमति कमला देवी जी को कोक स्टूडियो में गायन का अवसर मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि "कमला जी अपनी गायिकी के माध्यम से उत्तराखण्ड के लोक संगीत को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। लोक संगीत के संरक्षण व संवर्धन के प्रति उनका उत्साह एवं समर्पण अत्यंत प्रशंसनीय है।"
इसी के साथ जो पोस्ट शेयर किया गया है धामी के ऑफिस की तरफ़ से उसमें कमला देवी नेहा कक्कड़ के साथ दिखाई दे रही हैं और अपनी कहानी बता रही हैं। कमला देवी के हुनर को देख पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान हो रही है और इसीलिए उन्हें कोक स्टूडियो में गाने का मौक़ा मिला। इतना ही नहीं कमला अपने हुनर से अपने प्रदेश की संस्कृति भी देश दुनिया तक पहुँचा रही हैं। उत्तराखंडी अवतार में दिख रहीं कमला को हर तरफ़ से प्यार मिल रहा है। चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन है कमला देवी ?
कौन हैं कमला देवी?
- 50 साल की कमला देवी कुमाऊंनी लोक गायिका हैं।
- कमला देवी को कोक स्टूडियो के दूसरे सीज़न में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
- कमला देवी इस शो में आमंत्रित होने वाली पहली लोक गायिका हैं।
- कमला देवी के पति मज़दूरी का काम करते हैं।
- लोक गायिका कमला देवी ने कुछ वक़्त पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी।
खैर, ज़ाहिर है राज्य के मुख्यमंत्री से मिले इन शुभकामनाएं संदेशों और जनता के प्यार और भरोसे को देखकर कमला देवी को ज़िंदगी में और आगे बढ़ने का मौक़ा मिलेगा।
अब देखना होगा कमला देवी किस तरह से नई ऊँचाइयों को छूती है और उत्तराखंड के साथ साथ देश का नाम रौशन करती हैं, लेकिन हां, सीएम साहब जिस तरह से अपने राज्य में कला और कलाकारों का हौंसला बढ़ा रहे हैं वो भी बेहद सराहनीय है। आप इस ख़बर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके ज़रुर बताएं।