Advertisement

Modi - Meloni के इस वायरल Video पर Kangana का आया ऐसा Reaction, देखते रह गए सब

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कितनी गहरी दोस्ती है। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स और वीडियोज से साफ़ हो रहा है।दोनों की bonding इतनी अच्छी है की वायरल हो रहे मीम्स और वीडियोज से दोनों को ही कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।दरअसल हाल ही में पीएम मोदी इटली के अपुलिया में आयोजित जी7 शिखर सम्मलेन में पहुँचे थे। तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद ये नरेंद्र मोदी का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है।वहीं सोशल मीडिया पर मलोनी और मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है
Modi - Meloni के इस वायरल Video पर Kangana का आया ऐसा Reaction, देखते रह गए सब

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कितनी गहरी दोस्ती है। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स और वीडियोज से साफ़ हो रहा है।दोनों की bonding इतनी अच्छी है की वायरल हो रहे मीम्स और वीडियोज से दोनों को ही कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।दरअसल हाल ही में पीएम मोदी इटली के अपुलिया में आयोजित जी7 शिखर सम्मलेन में पहुँचे थे। तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद ये नरेंद्र मोदी का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है।वहीं सोशल मीडिया पर मलोनी और मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।दरअसल इस वीडियो को ख़ुद इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।जिस पर अब मंडी से सांसद और बॉलीवुड एक्टेस ने अपना रिएक्शन दिया है।

मेलोनी- मोदी पर कंगना का बड़ा बयान

सांसद कंगना रनौत पीएम मोदी की तारीफ़ करने से गुरेज़ नहीं करती हैं। कई मौकों पर देश के प्रधानमंत्री का समर्थन कर चुकी है।अब कंगना ने मेलोनी और मोदी की cute bonding वाली वीडियो पर रिएक्ट किया है और एक बार फिर से प्रधानमंत्री की तारीफ़ की है।बता दें कि इटली की पीएम मेलोनी ने मोदी के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की है।इस वीडियो में दोनों नेता हंसते हुए दिखाई दे रह हैं।साथ ही वीडियो में मेलोनी कहती दिख रही हैं Hlo From the melodi टीम।वीडियो में दोनों का अंदाज लोगों को भा गया है।आम लोग तो वायरल हो रहे इस वीडियो पर प्यार लुटा ही रहे हैं।अब कंगना रनौत ने भी अपनी इस वीडियो पर मजे ले डाले।कंगना ने अपनी इस्ट्रा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा -  ‘मोदी जी के सबसे प्यारे गुणों में से एक यह है कि वह महिलाओं को यह महसूस कराते हैं कि वह उनके पक्ष में हैं और चाहते हैं कि उनका उत्थान हो। कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि पीएम मेलोनी सोचती हैं कि मोदी जी उनकी टीम मेलोनी से हैं।’

बता दें कि तीसरी बार शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे के लिए इटली पहुँचे गए थे।तीसरी बार पीएम बनने के बाद ये मोदी का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है।इटली में मोदी का भौकाल देख हर कोई हैरान रह गया था।वहीं पीएम मोदी ने जियोर्जिया मेलोनी संग कुछ फ़ोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।एक फ़ोटो में मोदी और मेलोनी साथ बैठे दिख रहे हैं। वहीं दूसरी फ़ोटो में दोनों हाथ मिलाते नज़र आए हैं।इन फ़ोटोज़ को शेयर करते हुए लिखा - जियोर्जिया मेलोनी पीएम के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हमने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।

वहीं पीएम मोदी में अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा - अपुलीया में जी7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही उपयोगी दिन रहा। विश्व नेताओं से बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जो वैश्विक समुदाय को लाभान्वित करें और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करें।मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।

बात करें कंगना रनौत की तो उन्होंने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी उड़ा था। कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य के साथ हुआ था। कंगना ने भारी मतों से जीत दर्ज हासिल की थी।चुनाव के दौरान पीएम मोदी भी कंगना के लिए प्रचार करने मंडी पहुंचे थे।इस दौरान मोदी ने कंगना के लिए मंडी की जनता से ना सिर्फ़ वोट माँगे थे।बल्कि कंगना पर विवादित बयान देने वाली कांग्रेस को भी लताड़ लगाई थी।

Advertisement

Related articles

Advertisement