Kangana Ranaut ने दिया ऐसा तगड़ा बयान, PM Modi के भी उड़ गए होश
मंडी से नई नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत इनदिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है, बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतरा था, कंगना ने मंडी में जमकर रैलियाँ की थी, विपक्ष को घेरने का कंगना रनौत ने एक भी मौक़ा नहीं छोड़ा । कंगना की मेहनत का नतीजा ये निकला, वो मंडी से भारी मतों से जीतने में कामयाब रही हैं, उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य को लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त दी है । अब सांसद बनते ही कंगना रनौत राजनीति से परेशानी हो गई है।
Kangana Ranaut : मंडी से नई नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतरा था।कंगना ने मंडी में जमकर रैलियाँ की थी। विपक्ष को घेरने का Kangana Ranaut ने एक भी मौक़ा नहीं छोड़ा।कंगना की मेहनत का नतीजा ये निकला, वो मंडी से भारी मतों से जीतने में कामयाब रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य को लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त दी है।अब सांसद बनते ही कंगना रनौत राजनीति से परेशानी हो गई है।सासंद बनते ही कंगना रनौत को समझ आ गया है की फ़िल्मों के मुकाबाले राजनीति काफ़ी टफ है।इतना ही नहीं कंगना ने ये भी खुलासा किया है की उन्हें और उनके परिवार को कई बार राजनीति में आने के लिए अप्रोच किया जा चुका है।
कंगना ने इंटरव्यू में जो बातें कही हैं वो जानकर पीएम मोदी भी हैरान रह जाएँगे।कंगना ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत ने कहा की - "ये पहली बार नहीं है जब मुझे राजनीति में आने के लिए अप्रोच किया गया है ।मुझे पहले भी कुछ ऑफर्स आ चुके हैं । गैंगस्टर में डेब्यू करने के बाद मुझे टिकट ऑफर की गई थी। मेरे परदादा कम से कम तीन बार विधायक रहे थे ।तो जब आप ऐसे परिवार से आते हो और सफलता का स्वाद चखते हो, तो लोकल लीडर्स आपको अप्रोच करते ही हैं । ये बहुत आम बात है ।यहां तक कि मेरे पिता को भी एक ऑफर मिला था ।मेरी बहन को भी एसिड अटैक से बचने के बाद पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर मिला था। तो हमारे लिए पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर मिलना कोई बड़ी बात नहीं है । अगर मैं इसमें दिलचस्पी नहीं रखती तो मुझे इतनी परेशानी नहीं उठानी पड़ती।'
कंगना रनौत ने आगे कहा की - 'मैं वो इंसान हूं जो अपने पैशन के साथ जाती हूं । यहां तक कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में भी मैं एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हूं। यहां अपने पॉलिटिकल करियर के लिए लेकिन, अगर मुझे लोगों से मिलना पड़े तो मैं ये जरूर करूंगी । कोई दबाव नहीं है । हालांकि मैं ये जरूर कहूंगी कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना पॉलिटिक्स से काफी आसान है ।पॉलिटिक्स में काफी मेहनत लगती है ।ये कठिनाइयों से भरी जिंदगी है, बिल्कुल डॉक्टरों की तरह, जहां सिर्फ परेशान लोग ही आपके पास आते हैं । जब आप फिल्म देखने जाते हैं तो आप बहुत रिलैक्स होते हैं ।लेकिन पॉलिटिक्स में ऐसा कुछ भी नहीं है ।'
तो देखा आपने कंगना रनौत का कहना है की फ़िल्म इंडस्ट्री पॉलिटिक्स से काफी आसान है।पॉलिटिक्स में काफ़ी मेहनत करती पड़ती हैं। कंगना अभी भी सांसद बनी है। अभी भी उन्होंने राजनीति को समझने की शुरूआत की है। लेकिन वो समझ गईं हैं की ये फ़िल्म इंडस्ट्री की तरह यहाँ रिलेक्स नहीं मिलता।बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कंगना रनौत ने खुलासा किया था की अगर वो चुनाव जीत गईं तो सिर्फ़ राजनीति पर ही फोकस करेंगे ।ऐसे में अब कंगना ने फ़िल्मों से फ़िलहाल के लिए बेक्र लेकर राजनीति में ध्यान देने शुरू कर दिया है।
बता दें कि कंगना रनौत के पास फ़िलहाल काफ़ी प्रोजेक्ट हैं। बॉलीवुड में उनका सारा काम अभी पेंडिग पढ़ा है। काफ़ी दिनों से वो अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है।कंगना के राजनीति में आने के बाद से ही उनकी इस फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट बार बार टल है। कुछ दिनों पहले ही फ़िल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन किया था।
कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी पहले 14 जून को रिलीज़ होने वाली थीं। लेकिन चुनाव के चलते कंगना को अपनी इस को टालना पड़ा था।फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी।कंगना ने इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। फ़िल्म में कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और shreyas talpde समेत कई स्टार्स नज़र आएँगे।इसके अलावा भी कंगना को अभी कई फ़िल्मों की शूटिंग भी पूरी करनी है।