Advertisement

Kangana Ranaut ने Rahul Gandhi की उड़ाई खिल्ली, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

हाल ही में राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले के नाहन में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में शामिल हुए थे।इस दौरान राहुल गांधी से पहाड़ी टोपी पहनने को लेकर चूक हो गई थी।टोपी पहनने के लिए राहुल गांधी मंच पर ही गोल - गोल घुमते रह गए।अब कंगना ने अपने X अकाउंट पर इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें में राहुल गांधी पर चुटकी लेते दिख रही हैं।
Kangana Ranaut ने Rahul Gandhi की उड़ाई खिल्ली, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

कंगना रनौत, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।हिमाचल में एक जून को आख़िरी चरण में मतदान होने वाले हैं, कंगना रनौत चुनाव को लेकर जमकर मेहनत कर रही हैं। वो जगह जगह रैलियां कर रही हैं, कुछ दिनों पहले पीएम मोदी कंगना रनौत के लिए मंडी प्रचार करते हुए पहुँचे थे।इस दौरान पीएम मोदी ने कंगना के लिए मंडी की जनता से वोट भी माँगी।वहीं अब कंगना रनौत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जमकर मज़े ले डाले।इतना ही नहीं कंगना ने राहुल गांधी को कार्टुन करैक्टर तक बता दिया है।

कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

दरअसल हाल ही में राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले के नाहन में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में शामिल हुए थे।इस दौरान राहुल गांधी से पहाड़ी टोपी पहनने को लेकर चूक हो गई थी।टोपी पहनने के लिए राहुल गांधी मंच पर ही गोल - गोल घुमते रह गए।अब कंगना ने अपने X अकाउंट पर इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें में राहुल गांधी पर चुटकी लेते दिख रही हैं।इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने पोस्ट में लिखा - Aur yeh Prime Minister banne ke sapne dekhte hain

वहीं हाल ही में कंगना रनौत मंडी  के नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले स्यांज गांव में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी।इस दौरान ने राहुल गांधी को जमकर लताड़ा।कंगना ने कहा की - राहुल गांधी को पहाड़ी टोपी पहननी भी नहीं आती.टोपी पहनने के लिए राहुल गांधी मंच पर ही गोल-गोल घूमते रहे और टोपी पहनाने वाले ने पीठ के पीछे से ही उन्हें टोपी पहना दी.ऐसे  कार्टुन करैक्टर हैं जिसे खुद बातों की समझ नहीं वह मेरा मजाक उड़ाते फिरते हैं. राहुल और प्रियंका चाहते हैं कि वे इस देश का प्रतिनिधित्व करें लेकिन उन्हें पहाड़ी टोपी पहनने तक की समझ नहीं.

कंगना ने आगे कहा की -  राहुल गांधी वो शख्स हैं जो चांद पर आलू उगाने की बातें करते थे.जब मैं मुंबई गई तो बहुत से लोगों ने मेरी बातों में पहाड़ी टोन को लेकर मजाक बनाया. इस बात को लेकर भी खूब मजाक बनाया कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती.  लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी और अंग्रेजी सहित हर वो चीज सीखीं, जो मेरे लिए जरूरी थी. बेशक, मैं मुंबई में रहीं, लेकिन कभी अपनी पहाड़ी बोली से नाता नहीं छोड़ा. आज भी मैं मंडयाली बौली में खूब पोस्टें बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती हूं. नाचन भी एक तरह से मेरा ही घर है और यहां से इस बार ऐतिहासिक लीड भाजपा प्रत्याशी के नाते मुझे मिलनी चाहिए।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कंगना ने राहुल गांधी को कार्टुन करैक्टर बताया हो, कुछ दिनों पहले भी कंगना ने राहुल गांधी को जमकर लताड़ा था।कंगना ने कहा था - "एक दिल्ली में है, जो कहते हैं कि मैं चांद पर आलू उगाऊंगा. फिर एक संविधान के मंदिर लोकसभा में वो जाकर मोदी जी की गोद में बैठ जाते हैं, और लोग ऐसा करने से मना करते हैं, तो जाते-जाते आंख मार के जाते हैं. ऐसे कार्टून कैरेक्टर हैं. जब उनसे कहा कि गया कि आप गरीबी और गरीबों के लिए क्या करेंगे, तो राहुल गांधी कहते हैं कि ये मन का एक वहम हैं और जैसे ही आप अपनी मनोस्थिति को बदलेंगे, वैसे ही ये वहम भी बदल जाएगा. ऐसे हास्य पात्र हैं ये लोग. इनको लगता है कि ये सत्ता इनके पिता जी की जागीर है और चिपके हुए हैं कुर्सी से. क्या 140 करोड़ लोगों के इस देश में एक भी ऐसा प्रतिपक्ष का नेता नहीं हो सकता जो मोदी जी को टक्कर दे. ये कार्टून कैरेक्टर खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वो राजा बाबू हैं, राजा बेटा हैं. उनको लगता है कि जैसे ये कोई सत्ता नहीं लॉलीपॉप हो गया, जो की मम्मी दिला कर ही रहेगी."

बता दें कि जबसे कंगना रनौत ने बीजेपी जाइन की है,तभी से कांग्रेस कंगना पर हमलावर हो रही है।कंगना के बीजेपी जाइन करने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनते ने विवादित बयान देते हुए कह दिया था की मंडी में क्या भाव चल रहा है।वहीं कंगना के लिए ये भी कहा जा रहा है की वो जिस  जिस मंदिर में जा रही हैं, उनका शुद्धिकरण करारा चाहिए।कंगना पर कांग्रेस पर बेहद ही धटिया और अभ्रक भाषा का इस्तेमाल  कर रही है।मंडी सीट से कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के विक्रम आदित्य से है, दोनों के बीच बीते कई दिनों से ज़ुबानी जंग देखने को मिल रही है।हाल ही में मंडी पहुँच पीएम मोदी ने कंगना पर विवादित टिपण्णी कर रही ,कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई थी।

Advertisement

Related articles

Advertisement