Modi की तारीफ में Kangana Ranaut ने कही ऐसी बात, विपक्ष को लगेगा झटका
मोदी की तारीफ़ में कंगना रनौत ने क्या कहा
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए लद्दाख गए थे।भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी।भारत की जीत की रजत जयंती के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक करगिल ज़िले के द्रास में भव्य समारोह हुआ था।इस मौक़े पर पीएम मोदी भी करिगल युद्ध स्मारक पहुँचे और करगिल विजय दिवास के मौक़े पर आयोजित हुए समारोह में शामिल हुए थे।
अब कंगना ने अपने X अकाउंट पर पीएम मोदी का करगिल विजय दिवास के मौक़े पर आयोजित हुए समारोह से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पीएम मोदी देश को विजय दिलाने वाले शूरवीरों की नमन करते दिख रहे हैं।पीएम मोदी की वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा - प्रधान सेवक बनना कोई नौकरी या पद नहीं है, यह एक मन की स्थिति है। यहां तक कि जब मोदी जी एक आम आदमी थे तब भी उन्होंने युद्ध के बीच में हमारे सैनिकों को प्रेरित करने और उनके साथ रहने के लिए कारगिल का दौरा किया। उनके मन में उनकी पहचान/कर्तव्य सदैव प्रधान सेवक के रूप में रहा है। उन्होंने कभी भी किसी पद या सत्ता का इंतजार नहीं किया, उन्होंने बस खुद को एक प्रधान सेवक की तरह देश के लिए समर्पित कर दिया, आज भी वे बिना किसी सत्ता या पद के वही कर रहे हैं जो वे कर रहे थे। बेहद प्रेरणादायक
अब जिस तरह से कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ़ है। उसपर सोशल मीडिया यूज़र्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। लोग भी कंगना की बात से सहमत नज़र आ रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा-सच है !!.उन्होंने कभी किसी पद या सत्ता का इंतजार नहीं किया, उन्होंने बस एक प्रधान सेवक की तरह खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया. वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - हमारा नमन है प्रधानमंत्री जी को।इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - वह हमेशा सोल्जर के साथ हैं।वहीं एक और यूज़र ने लिखा- यह राष्ट्रवाद की भावना ही है जिसने नरेंद्र मोदी को वह बनाया जो वह आज हैं। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी उन लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण है जो सेवा करना चाहते हैं।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है ,जब कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ को, इससे पहले भी वो कई बार पीएम मोदी की तारीफ़ों के पुल बांध चुकी हैं।कंगना तो पीएम मोदी को अवतार तक बता चुकी हैं।बता दें कि बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाया था, मोदी ने कंगना पर विश्वास जताते हुए टिकट दिया था। कंगना ने चुनाव के दौरान मंडी में जमकर प्रचार किया था। कंगना ने लिए ख़ुद पीएम मोदी भी मंडी में प्रचार करने आए थे।साथ ही पीएम मोदी ने इस दौरान कंगना पर विवादित बयान देने वाली कांग्रेस पार्टी को भी लताड़ लगाई थी।