Kangana Ranaut ने Uddhav Thackeray को लगाई लताड़, देखते रह गए सब
कंगना रनौत ने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ा था, और बड़े मार्जन से उन्होंने जीत भी दर्ज की। नई नई सांसद बनी कंगना रनौत ने इन दिनों जमकर इंटरव्यू दे रही हैं। कुछ दिनों पहले ही कंगना रनौत अपने थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में आई थी, वहीं अब कंगना का एक बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। सांसद बनते ही कंगना ने खुलासा किया की उन्होंने खुलासा किया की जब बीएमसी द्वारा उनके घर के एक हिस्से पर बुलडोज़र चलाया गया था तो उन्हें बहुत अपमानित महसूस हुआ था।
Kangana Ranaut :
Kangana Ranaut
ने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ा था और बड़े मार्जन से उन्होंने जीत भी दर्ज की।नई नई सांसद बनी कंगना रनौत ने इन दिनों जमकर इंटरव्यू दे रही हैं।कुछ दिनों पहले ही कंगना रनौत अपने थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में आई थी। वहीं अब कंगना का एक बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।सांसद बनते ही कंगना ने खुलासा किया की उन्होंने खुलासा किया की जब बीएमसी द्वारा उनके घर के एक हिस्से पर बुलडोज़र चलाया गया था तो उन्हें बहुत अपमानित महसूस हुआ था।इतना ही नहीं कंगना ने ये भी खुलासा किया है की बीएमसी द्वारा तोड़े गए उनके की घर की वजह से वो राजनीति में नहीं आई है।एक हिमाचली पॉडकास्ट से बातचीत में कंगना ने कहा की - "मुझे बहुत अपमानित महसूस हुआ था, ऐसा लगा जैसे मुझ पर बहुत अत्याचार किया गया था। एक घर आपका विस्तार है, लेकिन मेरा घर जबरदस्ती गुंडागर्दी करके तोड़ दिया गया। ये उस समय पर्सनल अटैक जैसा था।उस घटना से मुझे यह सीख मिली कि महाराष्ट्र में कितने लोगों ने मेरा समर्थन किया और किस हद तक भारत ने मेरा साथ दिया। शिवसेना की घटना को हर कोई जानता है और लोगों ने मुझे बताया है कि मैं साहसी हूं। उस घटना की एक खास फैन फॉलोइंग है।"
कंगना रनौत ने आगे कहा की - हर किसी के विचार के विपरीत, जिंदगी में कुछ भी नया करने के पीछे मेरी सोच कभी भी किसी कड़वाहट से नहीं निकली है, नेगेटिव मुझे थका देती है। यहां तक कि जब मैंने कहा कि अमिताभ बच्चन के बाद, अगर किसी को बहुत सम्मान मिलता है, तो वो मैं हूं, मैं अभी भी अपनी इस बात पर कायम हूं।"
तो देखा आपने कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना ही एक बार फिर से उनपर पर निशाना साधा है। बीएमसी द्वारा तोड़े गए घर को याद करते हुए कंगना रनौत ने कहा की मेरा घर जबरदस्ती गुंडागर्दी करके तोड़ दिया गया शिवसेना की घटना को हर कोई जानता है।बता दे कि सितंबर 2020 में मुंबई के बांद्रा स्थित कंगना रनौत के घर को बीएमसी ने तोड़ दिया था।बीएमसी ने कंगना के घर के कुछ हिस्से को अवैध तरीक़े से बना हुआ बताया था। उस टाइम कंगना रनौत का शिवसेना से विवाद चल रहा था, ये वही टाइम था, जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे।कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी।जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार भड़क गई थी।इसी बीच कंगना का भी घर तोड़ दिया गया था।जिसके बाद ने उद्धव ठाकरे को श्राप तक दे दिया था।कंगना ने उद्धव को बद्दुआ देते हुए कहा था की आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।कुछ साल बाद ही उद्धव की सरकार ही हिल गई थी और उन्हें सीएम के पद इस्तीफ़ा देना पड़ा था।वहीं अब कंगना ने एक बार फिर से उद्धव का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा है।
बात करें कंगना रनौत की तो उन्होंने मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस के विक्रमादित्य चुनावी मैदान में उतरे थे।दोनों के बीच चुनाव के दौरान ज़ुबानी जंग छिड़ गई थी।इस दौरान कांग्रेस ने कंगना ने खूब विवादित कमेंट किए थे। हालाँकि कंगना के कंगना भी नहीं ढगमगाए थे, उन्होंने मंडी में जमकर रैलियाँ की थी।नतीजा ये निकला की कंगना ने विक्रमादित्य को लगभग 74 हजार वोटों से मात दी थी।वैसे जिस तरह से कंगना ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है।