Kangana Ranaut ने जीतने के बाद उठाया इतना बड़ा कदम, Modi - Shah चौंक गए
फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग के ज़रिए लोगों का दिल जीतने वाली कंगना रनौत ने राजनीति में भी कदम रखते ही सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। कंगना बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनावी मैदान में उतारी थी। 1 जून को सातवे चरण यानि आख़िरी चरण में हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे। मंडी सीट से कंगना की टक्कर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से हुई थी।
Kangana Ranaut : फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग के ज़रिए लोगों का दिल जीतने वाली Kangana Ranaut ने राजनीति में भी कदम रखते ही सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। कंगना बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनावी मैदान में उतारी थी। 1 जून को सातवें चरण यानि आख़िरी चरण में हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे। मंडी सीट से कंगना की टक्कर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से हुई थी। इस टक्कर में कंगना ने बाज़ी मार ली है। कंगना ने काफ़ी बड़े मार्जन से विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया था। कंगना को पाँच लाख से ज़्यादा वोट पड़े हैं, जबकि विक्रम आदित्य को 4 लाख के आस पास वोट पड़े है, कंगना ने लगभग 70 हजार ज़्यादा से ज़्यादा वोट हासिल कर कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम आदित्य को करारी मात दी है। इस बीच कंगना रनौत का एक बयान काफ़ी वायरल हो रहा है।
दरअसल कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था की अगर वो लोकसभा चुनाव जीत गईं तो राजनीति में ही रहेंगी, सिर्फ़ एक ही काम पर फ़ोकस करेंगी। इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया था की वो राजनीति और फ़िल्मों को कैसे मैनेज कर पाएँगी।इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा की - "मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं ।अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी। अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मेरी निजी महत्वाकांक्षाओं की वजह से लोग सफर कर रहे हैं यह तो अच्छा नहीं है। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी "।
कंगना ने आगे कहा की - "मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें है आपको उसके साथ जस्टिस करना चाहिए.फिल्मों की एक झूठी सी दुनिया है। वो अलग वातावरण बनाया जाता है। एक बबल बनाया जाता है लोगों को आकर्षित करने के लिए। लेकिन राजनीति एक वास्तविकता है. लोगों के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है, मैं नई हूं पब्लिक सर्विस में, बहुत कुछ सीखना है "।
तो देखा आपने कंगना रनौत ने कहा था की वो अगर वो चुनाव जीती और जनता ने उनपर विश्वास जताया तो वो धीरे घीरे बॉलीवुड को छोड़कर अपना पूरा फ़ोकस राजनीति पर लगा देंगी। अब कंगना ने बड़े मार्जन से जीत दर्ज की है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की कंगना रनौत बॉलीवुड को छोड़ देंगी ।
बता दें कि फ़िलहाल कंगना रनौत की कुछ पेंडिग है, फ़िलहाल उन्हें पूरा करने के लिए एक्ट्रेस को मुंबई जाना होगा। बता दें कि कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ के लिए तैयार है, चुनाव की वजह से इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट को postpone कर दिया गया था। जल्द ही फ़िल्म की नई रिलीज़ डेट का ऐलान किया जाएगा। क़ंगना के प्रमोशन में कंगना रनौत कुछ वक़्त के लिए बिजी होने वाली है। वहीं जल्द ही वो आर माधवन के साथ अपनी पेंडिग फ़िल्म की शूटिंग करेंगी, इसके अलावा वो विजय सेतूपति के साथ भी एक फ़िल्म को शूट करेंगी।इतना ही नहीं वो सीता नाम की फ़िल्म में भी काम करेंगी। अपने पेंडिग प्रोजेक्ट की शूटिंग ख़त्म कर कंगना रनौत अपना पूरा फ़ोकस राजनीति में लगा देगी, जैसा की उन्होंने चुनाव के दौरान कहा था।
बता दें कि जब कंगना रनौत ने बीजेपी जाइन की थी, तब कांग्रेस ने कई बार मंडी की बेटी कंगना पर विवादित बयान दिए थे। कभी कहा गया की मंडी में क्या भाव चल रहा है, तो कभी कहा गया की एक्ट्रस जिस जिस मंदिर में गईं उनकी सफ़ाई करनी ज़रूरी है। कांग्रेस के इन बयानों की खूब आलोचना हुई थी। विक्रमादित्य सिंह ने कई मौक़ों पर कंगना का अपमान किया था। कांग्रेस उम्मीदवार ने कंगना को नसीहत देते हुए कहा था की हार के बाद मुंबई जाकर कपिल का कॉमेडी शो करना। हालाँकि अब जब मंडी सीट से जीत गई हैं तो उन्होंने कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा है "मैं कहीं नहीं जा रही हूँ अब कांग्रेस का बैग पैक करने का टाइम आ गया है" ।