कंगना के बड़बोलेपन से BJP में बवाल ! मोदी ने फटकारा ? मांगनी पड़ी माफी ?
कंगना के बड़बोलेपन से BJP में बवाल
अभी कुछ वक़्त पहले की ही तो बात है जब उन्होंने किसान आंदोलन में रेप और हत्या जैसी बात कहकर बवाल मचा दिया था। पार्टी ने तुरंत कंगना से किनारा कर लिया था। बीजेपी की बड़बोली सांसद को मीडिया चैनल्स पर बैठकर सफ़ाई देनी पड़ी थी, लेकिन लगता है कंगना अपनी पुरानी ग़लतियों से कुछ नहीं सीखती।उस वक्त तो जैसे तैसे बात संभल गई थी अब मैडम ने फिर ऐसा बयान दिया जिससे पूरी बीजेपी हिल गई।
कंगना ने कृषि क़ानूनों को एक बार फिर से लागू करने की मांग कर डाली।कंगना ने कह दिया कि - तीनों कृषि क़ानून को फिर से लागू कर देना चाहिए। मुझे पता है कि ये बयान विवादास्पद हो सकता है लेकिन तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लाया जाना चाहिये। किसानों को ख़ुद इसकी मांग करनी चाहिए। ये किसानों के लिए फ़ायदेमंद थे, लेकिन कुछ राज्यों में किसान संगठनों के विरोध के कारण सरकार ने उन्हें निरस्त कर दिया। किसानों से अपील करना चाहूंगी कि वो अपने भले के लिए क़ानूनों को वापस लेने की मांग करें।
वैसे तो कंगना ने जो कहा ऐसे बयान कई सारे बुद्धिजीवी देते रहे हैं लेकिन चूंकि कंगना अब एक पार्टी से जुड़ गई हैं।ऐसे में उनके इस बयान का फ़ायदा दूसरे दल कैसे उठा सकते हैं ये हर कोई जनता है और फ़ायदा उठाया भी गया। दीपेंद्र हुड्डा ने तो हरियाणा चुनाव से इसे जोड़कर कंगना को जमकर घेरा।
बस फिर क्या बीजेपी कंगना के इस बयान पर बौखला उठी। बिना देर किये बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सफ़ाई दी और कह दिया की कंगना ने जो भी कहा वो उनके निजी विचार हैं और वो पार्टी की तरफ़ से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
अपने ख़िलाफ़ पार्टी के साथ साथ सोशल मीडिया पर बढ़ते रोष को देख कंगना को भी बैकफ़ुट पर आना ही पड़ा। वीडियो जारी कर कंगना ने माफ़ी मांग ली।कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और साथ ही ट्रोल भी हो रही हैं। बहरहाल कंगना की माफ़ी तो आ गई लेकिन इसका ख़ामियाज़ा चुनावों में बीजेपी को किस तरह से भुगतना पड़ेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।