कांवड़ यात्रा: आतंकी हमले की साज़िश, योगी ने तैनात कर दी ATS
कांवड़ यात्रा: आतंकी हमले की साज़िश, योगी ने तैनात कर दी ATS, जानिए क्या है पूरी ख़बर
उत्तर प्रदेश में चल रही कांवड यात्रा को लेकर कट्टरपंथियों ने बवाल काटा हुआ है, क्योंकि योगी सरकार में नेम प्लेट लगाने का फ़ैसला किया गया। जिसके बाद इसका इतना विरोध हुआ कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, जहां योगी सरकार ने साफ़ कर दिया कि शांतिपूर्म तरीक़े से यात्रा संपन्न हो इसीलिए ये फ़ैसला लिया गया ।हालांकि अभी भी एक समुदाय इसके विरोध में उतारु है, वहीं कुछ कट्टरपंथी तो ऐसे है जो कांवड यात्रा पर हमले की योजना बना रहें हैं।रिपोर्ट के मुताबिक कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसके बाद कांवडियों की सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन मुस्तैद है।
ताकते रह गए कट्टरपंथी, योगी ने कर दिया ऐलान
बता दें कि, आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए कानून-व्यवस्था टाइट कर दी गई है, लखनऊ से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड मतलब ATS को भी बुला लिया गया है। ATS कमांडो को कांवड़ यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की आतंकी घटना को नाकाम किया जा सके और कट्टरपंथियों के इरादे नेस्ताबूद किया जा सके। वहीं इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी -
हमें सूचना मिली है कि कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का प्लान है, इसीलिए ATS की एक यूनिट को बुलाया है, ATS कमांडो कांवड़ यात्रा मार्ग पर तैनात किए गए हैं और वे किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर गश्त करने के लिए लगाया गया है, सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है ।
फ़िलहाल कांवड़ियों के लिए योगी सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी अनहोनी को टालने के लिए ATS कमांडो तैनात है, सीएम योगी का भी सीधा आदेश है कि, कांविडयों को कोई दिक़्क़त नहीं होनी चाहिए। कांवड मार्ग पर सुरक्षाबल पूरी तरह से तैनात रहने चाहिए।