Modi राज में कितना बदल गया Kashmir, अब यहां आतंकी नहीं सैलानी आते हैं
कश्मीर का दिल कहे जाने वाले श्रीनगर में मौजूद ये ऐतिहासिक क्लॉक टॉवर यानि घंटा घर अपने आप में कई इतिहास समेटे है... इसी लाल चौक पर पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1948 में तिरंगा फहराया था और इसी लाल चौक पर कभी पाकिस्तानी झंडा लहराया था, अब देखिये मोदी राज में कितना बदल गया कश्मीर ।