Naresh Balyan की गिरफ्तारी पर Kejriwal ने तोड़ी चुप्पी, सुनिये क्या सफाई दे रहे हैं !
बीजेपी ने कथित ऑडियो क्लिप जारी करते हुए यह आरोप लगाया कि:
AAP MLA नरेश बाल्यान एक गैंगस्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं और एक बिजनेस मैन से वसूली करने के लिए कहते हैं। इस दौरान उन्हें डर लगता है, तो वह गैंगस्टर से कहते हैं कि दूसरे फोन पर बात करते हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ऑडियो क्लिप को लेकर कहा कि उस ऑडियो में आगे सुनाई देता है कि बिजनेस मैन से वसूली करके जो पैसे आएंगे, उसे हवाला के लिए आपस में बांट लेंगे।
जिस कथित ऑडियो के बहाने बीजेपी आरोप लगा रही है, वह वीडियो दरअसल एक साल पुराना है, और अब एक बार फिर बीजेपी ने इसे मीडिया में जारी किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 30 नवंबर की रात को ही दिल्ली के उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया। और एक ट्वीट में ये जानकारी देते हुए बताया कि:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के मामले में दिल्ली विधानसभा के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है। विधायक और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत वाली ऑडियो क्लिप की जांच के बाद गिरफ्तारी की गई, गैंगस्टर फिलहाल विदेश में है। बातचीत में एक व्यापारी से फिरौती की रकम वसूलने की चर्चा है। मामले की आगे की जांच जारी है।
इधर बीजेपी ने कथित ऑडियो क्लिप जारी कर आरोप लगाया, और उधर दिल्ली पुलिस ने ठीक उसी दिन रात होते-होते नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया। इससे सवाल उठ रहे हैं कि एक साल पुराने इस मामले को लेकर क्या दिल्ली पुलिस इसी बात का इंतजार कर रही थी कि बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करे, तो हम नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करेंगे? वहीं, आम आदमी पार्टी के सुप्रीम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज देते हुए कहा कि, "हिम्मत है तो गैंगस्टर को गिरफ्तार करके दिखाइए। मेरे ऊपर हमला कराने से और हमारे विधायक को गिरफ्तार करने से क्या दिल्ली के लोग सुरक्षित हो जाएंगे?"
लंदन में बैठे जिस गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बहाने बीजेपी आप विधायक नरेश बाल्यान पर वसूली के आरोप लगा रही है, उस गैंगस्टर के खिलाफ दरअसल खुद आप विधायक नरेश बाल्यान ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद गैंगस्टर कपिल सांगवान को आज तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले में बीजेपी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली हाईकोर्ट के रोक के बावजूद फेक वीडियो चलाया गया और नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की गई।
एक साल पुराने इस मामले में जब नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी हुई, तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कुछ इसी तरह से वार-पलटवार हुआ। वहीं, जिस गैंगस्टर कपिल सांगवान को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमाई हुई है, उसके बारे में आपको बता दें कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, और फिलहाल लंदन में रह रहा है। उसके खिलाफ 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं, और वह हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में मास्टरमाइंड है। इतना ही नहीं, कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है। कपिल सांगवान दिल्ली-NCR में एक्सटॉर्शन करता है और मर्डर करवाता है। साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी, और अब नरेश बाल्यान मामले में उसका नाम आ रहा है।