जनता की अदालत में केजरीवाल ने PM मोदी को दी चुनौती, कर दें ये छोटा काम मैं करूँगा दिल्ली में मोदी जी का प्रचार
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दूसरी बार 'जनता की अदालत' लगाई। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में लगी इस अदालत में केजरीवाल ने हमेशा की तरह केंद्र सरकार और बीजेपी के नेताओं पर जमकर ज़ुबानी हमले किए।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दूसरी बार 'जनता की अदालत' लगाई। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में लगी इस अदालत में केजरीवाल ने हमेशा की तरह केंद्र सरकार और बीजेपी के नेताओं पर जमकर ज़ुबानी हमले किए। इसके साथ ही उन्होंने वह मौजूद AAP कार्यकर्ताओं को भी भविष्य के लिए नसीहत दी। बताते चले की केजरीवाल से पहले इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने भी सम्बोधित किया था।
📍 जनता की अदालत, छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली@ArvindKejriwal जी की PM मोदी को चुनौती👇
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2024
"मोदी जी, फ़रवरी में दिल्ली का चुनाव है। 22 राज्यों में BJP की सरकार है। इन राज्यों में बिजली Free कर दो, मैं दिल्ली चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूँगा।"#JantaKiAdalatMeinKejriwal pic.twitter.com/nhBmwH2URL
मैं दिल्ली चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूँगा- केजरीवाल
अरिवंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी आतिशी को सौंपने के बाद अगले साल होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जूट गए है। तमाम कायकर्म के ज़रिए केजरीवाल एक तरफ़ जहा पार्टी के कार्यकत्ताओं में जोश भर रहे है तो वही केंद्र की सरकार पर भी लगातार हमलवार दिखाई दे रहे है। रविवार को जनता की अदालत नाम के कार्यक्रम में केजरीवाल ने PM मोदी को लेकर एक टिप्पणी करते हुए "अभी चुनाव के समय बीजेपी के लोग घर-घर आकर कहेंगे की जो-जो केजरीवाल ने किया वो सब हम करेंगे। तो उनसे आप कहिएगा की तब उनको कहना तुम्हारी क्या ज़रूरत है, केजरीवाल है ही हमारा काम करने के लिए" केजरीवाल ने आगे कहा की आज इनकी 22 राज्यों में सरकार है कोई एक राज्य ये लोग बता दें। जहाँ बिजली फ़्री दी जा रही हो। केजरीवाल ने PM मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि "अगले वर्ष आप रिटायर हो रहे है। उससे पहले आप अपने 22 राज्यों में बिजली मुफ़्त करके दिखा दीजिए तो अगले वर्ष दिल्ली विधानसभा चुनाव में मैं मोदी जी का प्रचार करूँगा।"
📍 जनता की अदालत, छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2024
अब डबल इंजन की सरकारें जा रही हैं। इनका एक इंजन तो लोकसभा चुनाव में ही ख़राब हो गया था। अब एक-एक राज्य से दूसरा इंजन भी ख़राब हो रहा है।
देश के लोगों को समझ में आ गया है कि डबल इंजन की सरकार का मतलब महंगाई और भ्रष्टाचार है।
अब जब… pic.twitter.com/lS1KzpNNGz
भाजपा का अब दूसरा इंजन लगातार ख़राब हो रही: केजरीवाल
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर केजरीवाल ने दावा किया की दोनों जगह से डबल इंजन की सरकार जा रही है। केजरीवाल ने कहा की अब देश के अंदर डबल इंजल फ़ेल हो रहा है। केजरीवाल ने कहा कि "एक इंजन जून में लोकसभा चुनाव में फ़ेल हो गया था, अब दूसरा इंजन भी एक-एक करके फ़ेल हो रहा है"। केजरीवाल ने कहा कि लोगों को समझ आ गया कि "डबल इंजन सरकार मतलब महँगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार" यही वजह है कि पूरे देश से अब बीजेपी की सरकार जा रही है।" केजरीवाल ने हरियाणा का ज़िक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य में दास साल तक थी लेकिन आज स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग इनको गाँव में नहीं घुसने दे रहे है। केजरीवाल योगी आदित्यानाथ की सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कह दिया कि " कुछ तो गड़बड़ हुई होगी जो सात साल के काम के बावजूद लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई।" डबल इंजन की सरकार मतलब डबल लूट।
AAP कार्यकर्ताओं को केजरीवाल की नसीहत
केजरीवाल ने कई मुद्दों पर जहाँ केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधा है तो वही अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी नसीहत देते हुए हमें चुनाव जितने के लिए गाली-गलैज नहीं करनी है। भले ही हम चुनाव हार जाए लेकिन हमें बेईमानी नहीं करनी है। हमने पिछले चुनावों में ये साबित कर दिया है कि ईमानदारी से चुनाव लदा भी जा सकता है और चुनाव जीता भी जा सकता है। साथ केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए ये बात कही कीं अक्सर लोगों में चुनाव जितने के बाद अहंकार आ जाता है लेकिन आप लोग कभी अहंकार में मत आना और ना ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह गुंडागर्दी पर उतारू होना।
गौरतलब है की दिल्ली मेंकथित शराब नीति घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल जेल में बंद थे। लंबी क़ानूनी लड़ाई लड़ने के बाद सर्वोच्च न्यायालय से केजरीवाल को सशर्त ज़मानत मिली थी। कोर्ट ने उन्हें आदेश दिया था कि केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री किसी फ़ाइल पर साइन नहीं करेंगे न ही कैबिनेट की बैठक बुला सकते है। जिसके बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देते हुए आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया था। उसी समय केजरीवाल ने यह दावा किया था कि अब वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफ़िकेट देगी।