Advertisement

सदन में बिभव का नाम लेकर बुरे फंसे केजरीवाल, महिला सांसद ने कहा पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें

केजरीवाल ने सदन में जेल जाने वाले उनके 5 बड़े नेताओं की लिस्ट में जब बिभव का नाम लिया तो स्वाती मालीवाल बिफर गई। स्वाती मालीवाल ने पहली बार केजरीवाल पर सीधा हमला बोला।
सदन में बिभव का नाम लेकर बुरे फंसे केजरीवाल, महिला सांसद ने कहा पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें
दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर उनकी ही पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने बड़ा हमला किया है। केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के सदन में अपनी बातों में वो ख़ुद को और उनके नेताओं को झूठे केस में फ़ंसाकर जेल भेजने की बात कहते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला था इस दौरान केजरीवाल ने बिभव कुमार का भी ज़िक्र किया, जिन पर स्वाती मालीवाल से मारपीट का आरोप है। फ़िलहाल बिभव ज़मानत पर जेल से बाहर आए हुए है। 


दिल्ली की कमान आतिशी के हाथ में जाने के बाद पहला मौक़ा था जब दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया था। दो दिन के इस सत्र के पहले दिन जब केजरीवाल बतौर विधायक सदन में पहुंचे तो उन्होंने अपनी बातों में PM मोदी और बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कई आरोप लगाए। केजरीवाल ने सदन में जेल जाने वाले उनके 5 बड़े नेताओं की लिस्ट में जब बिभव का नाम लिया तो स्वाती मालीवाल बिफर गई। स्वाती मालीवाल ने पहली बार केजरीवाल पर सीधा हमला बोला। स्वाती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर केजरीवाल का सदन वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा " बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महँगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे ख़िलाफ़ PC पे PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े।" इसके आगे भी स्वाती मालीवाल ने यह कहा की इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था की ऐसे गुंडो को अपने घर में कौन रखता है। वही केजरीवाल ने बिभव को लेकर जो बातें सदन में बोली हैं उससे उनका हौसला बुलंद होगा। साथ ही उन्होंने ये भी संदेश दिया है कि अगर दुबारा मारपीट हुई तो फिर हम बचा लेंगे। बताते चले कि केजरीवाल को स्वाती मालिवाल ने अहंकारी भी बताया है उन्होंने कहा है की जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए क्या हाई खड़ा होगा। 


ग़ौरतलब है कि AAP सांसद स्वाती मालीवाल ने दिल्ली के तत्कालीन CM रहे अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि 13 मई को केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार ने उन्हें पीटा था।इस घटना के दौरान कथित तौर पर उनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इस मामले की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ़्तार कर जेल भेजा था फ़िलहाल बिभव ज़मानत पर बाहर है। और अब जब केजरीवाल ने सदन में बिभव का नाम लिया तो स्वाती मालीवाल ने उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement