Sunita को आगे कर फंस गए Kejriwal, अपनी बिछाई बिसात में फंस गए केजरीवाल
मनीष सिसोदिया जमानत पर जेल से भाहर आ चुके है, लेकिन राजनीतिक तौर पर सक्रिय दिखाई नहीं दे रहे, ऐसे में सवाल उठने लगे है कि क्या सिसोदिया को उनका उप मुख्यमंत्री का पद वापस दिया जाएगा, या फिर सुनिता को ही आगे रखा जाएगा।