कभी Kejriwal ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप, अब Nitin Gadkari ने उनके जन्मदिन पर क्या कहा
एक वक्त था जब अरविंद केजरीवाल बीजेपी के कद्दावर नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी शामिल था। जिन पर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। लेकिन इसके बावजूद 16 अगस्त को जब सीएम केजरीवाल का जन्मदिन आया तो। बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने बड़ा दिल दिखाते हुए सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देने में जरा भी देर नहीं की।
Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी के नेता और राजधानी दिल्ली की सत्ता संभाल रहे Arvind Kejriwal की सियासी एंट्री भी बड़ी ही दिलचस्प रही है। अन्ना हजारे की मर्जी के खिलाफ जाकर आम आदमी पार्टी बनाने वाले अरविंद केजरीवाल उस दौर में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर खूब राजनीति किया करते थे।जिनमें एक नाम बीजेपी के कद्दावर नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी शामिल था। जिन पर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। लेकिन इसके बावजूद 16 अगस्त को जब सीएम केजरीवाल का जन्मदिन आया तो। बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने बड़ा दिल दिखाते हुए सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देने में जरा भी देर नहीं की।
दरअसल सीएम केजरीवाल की राजनीति का तरीका ही यही था किसी भी बड़े नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाओ और मीडिया में सुर्खियां पाओ। बीजेपी नेता नितिन गडकरी के खिलाफ भी अरविंद केजरीवाल ने यही पैंतरा अपनाया था। लेकिन गडकरी से पंगा लेना उन्हें इस कदर भारी पड़ गया कि उन्हें खुद माफी मांगनी पड़ गई थी।क्या है पूरा मामला ये हम आपको आगे बताएंगे। उससे पहले आपको ये बता दें कि। 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के भिवानी जिले में जन्में अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है। यानि आज वो 56 साल के हो गये। जिन्हें मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने खुद जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ।
"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं"
विरोधी पार्टी के होने के बावजूद बात जब सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देने की आई तो। नितिन गडकरी ने राजनीति को किनारे रखते हुए सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी। जिस पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
एक एक्स यूजर ने लिखा। राजनीति से ऊपर उठ कर आपकी संतत्व की भावना को हम नमन करते हैं
अयान नाम के एक यूजर ने तो लिखा। BJP में केवल 2 ही लोगों का शुरू से लेकर मैं आज तक फैन रहा हूं एक अटल जी और दूसरे आप।
दिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा। बहुत बड़े दिल और व्यक्तित्व के मालिक हो आप, धन्य है प्रणाम
केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देने पर गडकरी की तारीफ करते हुए शिवराज नाम के एक यूजर ने लिखा। राजनीति एक तरफ रख कर आपने सही निर्णय लिया
मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई तो सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। वैसे आपको बता दें। गडकरी ने भले ही केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी हो। लेकिन एक वक्त था। जब यही केजरीवाल गडकरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया करते थे।और जब गडकरी ने उन पर मानहानि का केस ठोका तो। केजरीवाल कोर्ट से माफी मांगने लगे। और गडकरी को भेजे अपने लेटर में लिखा था।
"डियर गडकरी जी, हम दोनों राजनीति में अलग-अलग पार्टियों से हैं, मेरी ओर से तथ्यों की जांच किए बिना आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, शायद इनसे आपके सम्मान को ठेस पहुंची और इसीलिए मेरे ऊपर मानहानि केस कर दिया, मैं निजी तौर पर आपका विरोधी नहीं हूं, आरोपों को लेकर मुझे खेद है, चाहता हूं अब मेरे खिलाफ चल रहा मानहानि केस वापस ले लिया जाए, मेरा सुझाव है कि हमें आपसी सहयोग दिखाते हुए अपनी ऊर्जा देश के लोगों की सेवा करने में लगानी चाहिए"
गडकरी ने जब मानहानि का केस ठोका तो केजरीवाल कोर्ट में जाकर लड़ाई लड़ने की बजाए। बैकफुट पर आ गये। और उनसे माफी मांगने लगे। क्योंकि ये बात केजरीवाल भी जानते थे कि उन्होंने गडकरी पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए हैं वो फर्जी हैं। इसी तरह के आरोप केजरीवाल ने तत्कालीन कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर भी लगाए थे। और उनसे भी माफी मांगी थी।