Advertisement

केजरीवाल ने हर उम्मीदवार को 90 लाख रुपये का दिया ऑफर, CBI का बड़ा दावा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक उम्मीदवार को ₹90 लाख देने का वादा किया था। केंद्रीय एजेंसी ने यह भी कहा कि उनके पास यह पैसा साउथ ग्रुप से आया था। CBI की यह दलील केजरीवाल और अन्य के खिलाफ एक्साइज पॉलिसी मामले में पूरक चार्जशीट पर सुनवाई के दौरान आई है।
केजरीवाल ने हर उम्मीदवार को 90 लाख रुपये का दिया ऑफर, CBI का बड़ा दावा

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल को लेकर एक बड़ा दावा किया है। CBI ने
बताया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक उम्मीदवार को ₹90 लाख देने का वादा किया था। केंद्रीय एजेंसी ने यह भी कहा कि उनके पास यह पैसा साउथ ग्रुप से आया था।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार कहा "दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी थे। गोवा चुनाव में जितना भी पैसा खर्च हुआ, वह दुर्गेश पाठक के निर्देश पर हुआ। वह दिल्ली से विधायक हैं। इसके अलावा, इस बात के भी सबूत हैं कि पैसा साउथ ग्रुप से आया था। वैसे आपको बता दें कि CBI की यह दलील केजरीवाल और अन्य के खिलाफ एक्साइज पॉलिसी मामले में पूरक चार्जशीट पर सुनवाई के दौरान आई है।

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दिल्ली कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। आप के संयोजक मार्च 21 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद तिहाड़ जेल में हैं।

उन्होंने 20 जून को एक ट्रायल कोर्ट से जमानत प्राप्त की थी। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने अगले दिन जमानत आदेश को रद्द कर दिया। केजरीवाल ने 22 जून को हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन 26 जून को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। 11 जुलाई को, शीर्ष अदालत ने उन्हें ईडी द्वारा दायर मनी लॉन्डरिंग केस में जमानत दी। 

Advertisement
Advertisement