Advertisement

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों पर केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों ने सभी को डराकर रखा हुआ है। ऐसे में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए बार-बार मिल रही धमकियों को चिंताजनक बताया है।
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों पर केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
राजधानी दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों के लिए आजकल बेहद चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों ने सभी को डराकर रखा हुआ है। ऐसे में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए बार-बार मिल रही धमकियों को चिंताजनक बताया है। 


अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा "इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा? " उन्होंने कहा कि "अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा? इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।"

बताते चले कि दिल्ली के जिन स्कूलों को धमकी मिली है। उनमें दिल्ली के मॉडर्न स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल का नाम है। स्कूलों को धमकी मिलने की सूचना जैसे ही स्कूल प्रबंधन को हुई सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित वापिस घर भेजा गया। साथ ही पुलिस को इस धमकी की जानकारी दी गई। इसके बाद फायर डिपार्टमेंट से दमकल की गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है। पूरे स्कूल की सघन चेकिंग की जा रही है। ग़ौरतलब है कि चार दिन पहले भी दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकी मिली थी। उस दिन सुबह सात बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल प्रबंधकों को मिला था। जिस समय बम की धमकी मिली, तब तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए दल्ली पुलिस सख़्ती से चेकिंग अभियान को चला रही है। 
Advertisement
Advertisement