Advertisement

‘पाकिस्तान से जुड़े केजरीवाल के तार’, BJP नेता का बहुत बड़ा खुलासा

केजरीवाल को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जोड़ते हुए एक वीडियो जारी कर बयान दिया है।
‘पाकिस्तान से जुड़े केजरीवाल के तार’, BJP नेता का बहुत बड़ा खुलासा

देश में लोकसभा चुनावों का महापर्व अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है, हाल ही में छठे चरण का मतदान संपन्न हुआ जिसमें दिल्ली की सातों की सातों सीटों पर मतदान हो गया लेकिन इन चुनावों में जनता के मूल मुद्दे तो पीछे छूटे दिखे बस कुछ छाया रहा तो वो रहे केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी, शराब घोटाला और तिहाड़ जेल में बड़े बड़े नेताओं का होना। 

आप जानते ही हैं इस वक़्त आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया कथित शराब घोटाला मामले में फँसे हुए हैं। फ़िलहाल केजरीवाल अंतरिम ज़मानत पर बाहर है लेकिन उसकी मियाद भी जल्द पूरी हो रही है। चुनावों के लिए प्रचार करने बाहर आए केजरीवाल किसी और ही प्रकरण में फँसे हुए हैं। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद से ही केजरीवाल सवालों के घेरे में हैं।

इसी बीच अब एक और खुलासा हुआ जिसने पूरी दिल्ली क्या पूरे देश में चर्चा बटोरी है। दरअसल बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो आतंकियों संगठनों से पैसा लेते हैं। दिल्ली में वोटिंग के तुरंत बाद बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर इतना बड़ा आरोप क्यों लगाया ये भी जान लीजिए। दरअसल 25 मई को केजरीवाल और उनके पूरे परिवार ने मतदान किया। इसकी जानकारी साझा करते हुए केजरीवाल ने X पर लिखा- मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ।


केजरीवाल के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फ़वाद हुसैन ने लिखा- May peace and harmony defeat forces of hate and extremism पाकिस्तान की तरफ से आए इस ट्वीट को लेकर केजरीवाल पर सवाल उठे ही थे कि उन्होंने तुरंत इसका जवाब देते हुए लिखा- चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये, केजरीवाल ने आगे लिखा- भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।


केजरीवाल ने जिस पाकिस्तानी नेता को धड़ाधड़ जवाब दिया वो वही नेता है जो कल तक राहुल गांधी के लिए Rahul on Fire लिख रहे थे खैर ,राहुल ने तो कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन केजरीवाल ने फवाद को करारा जवाब दिया लेकिन फिर सवाल ये भी उठा कि आखिर पाकिस्तान को राहुल से या केजरीवाल से इतना प्यार है क्यो ? केजरीवाल जीते तो पाकिस्तान को इतनी खुशी क्यों होगी ? बस इसी को लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा का ग़ुस्सा फूटा और एक वीडियो जारी कर उन्होंने केजरीवाल पर जमकर सवाल उठाए। सुनिए इस वीडियो में उन्होंने क्या कुछ कहाबहरहाल अब इसकी सच्चाई क्या है ये तो सिरसा और केजरीवाल ही जाने लेकिन हाँ इतने गंभीर आरोपों पर केजरीवाल की तरफ़ से जवाब दिए जाने का इंतज़ार दिल्ली ही नहीं देश की जनता भी कर रही है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement