अब्दुल्ला को सलाह देने वाले केजरीवाल, अब अब्दुल्ला सिखांएगे सबक !
अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री जम्मू -कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने वाले अब्दुल्ला को सलाह दे रहे है और कह रहे है कि अगर हाफ स्टेट चला नहीं आए तो मुझसे सलाह ले लेना कैसे चलाते है हाफ स्टेट , क्यूंकि दिल्ली में चाहे सरकार केजरीवाल की 2013 से हो लेकिन LG के पास पावर तभी से है जब जब से केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली बना , ऐसे जम्मू -कश्मीर भी केंद्र शासित प्रदेश है ऐसे में अब्दुल्ला के पास भी पावर नहीं है की वो LG के बिना सरकार का कोई भी निर्णय ले पाए