Kejriwal की पत्नी का रोना धोना या Manoj Tiwari की पत्नी का सनातन प्रेम? कौन किस पर भारी?
आज हम आपको दिल्ली के दो प्रमुख नेताओं की पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं। दोनों ही पॉलिटकली काफ़ी सक्रिय हैं, तो देखिए इस रिपोर्ट में कौन किस पर भारी है ?
चुनावों का दौर हो और दिल्ली की चर्चा ना हो, अधूरा अधूरा सा लगता है ना? लेकिन आज अपनी इस रिपोर्ट में हम दिल्ली के किसी प्रसिद्ध नेता की बात नहीं करेंगे बल्कि प्रसिद्ध नेताओं की पत्नियों का ज़िक्र करेंगे। एक तरफ़ बात होगी राजनीति में नई नवेली आईं सुनीता केजरीवाल की जिन्होंने और कुछ सीखा हो या ना सीखा हो लेकिन पति की तरह नौटंकी करना जरुर सीख लिया है। तभी को कभी आत्मा का ज़िक्र करती हैं। तो कभी पति के शहीद होने का।
और फिर दूसरी तरफ़ हैं उत्तरपूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि त्यागी जो हिंदुत्व, हिंदू धर्म और सनातन को बढ़ावा देने के लिए दिन रात मेहनत करती हैं, वो भी बिना अपने पति के नाम पर। सांसद जी क्षेत्रवासियों के लिए अलग लगे रहते हैं जबकि तिवारी की पत्नी सुरभि महिलाओं के बीच जा जाकर सनातन का झंडा बुलंद करती हैं।
इन लोकसभा चुनावों में दिल्ली में कुछ ज़्यादा ही सक्रिय नज़र आ रहीं दोनों महिलाओं के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे, रिपोर्ट को अंत तक देखिएगा और फिर बताइएगा कि आपके हिसाब से कौन सी नारी किस पर है भारी ?
सुनीता केजरीवाल
- सुनीता केजरीवाल ने पति का समर्थन करने और पार्टी कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए साल 2016 में VRS ले लिया था।
- आम आदमी पार्टी के हक़ में वोट मांगने के लिए उन्होंने IRS के पद त्याग दिया था।
- केजरीवाल के जेल जाने के बाद से ही सुनीता केजरीवाल राजनीति में सक्रिय हो गई हैं।
- AAP के लोकसभा प्रत्याशियों की रिव्यू मीटिंग कर रही हैं।
- लोकसभा प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं।
- जिस तरह से केजरीवाल कभी भाई, कभी बेटा बनकर लोगों से बात करते थे, उसी तर्ज़ पर सुनीता भी बात करती हैं, उनके प्रचार के दौरान प्रत्याशी रोने तक लग जा रहे हैं।
- सुनीता केजरीवाल AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
- केजरीवाल के बाद पार्टी की सर्वेसर्वा सुनीता केजरीवाल ही हैं।
ये तो रही केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की बात…अब आपको बताते हैं सनातन के लिए आवाज़ बुलंद करने वाली सुरभि की।
सुरभि त्यागी
- सुरभि मनोज तिवारी की पत्नी हैं जो अकसर हिंदुत्व का प्रचार करती नज़र आती हैं।
- सुरभि ना सिर्फ़ पति के लिए बल्कि नरेंद्र मोदी के लिए भी घर घर जाकर प्रचार करती हैं।
- दिल्ली की महिलाओं के बीच सुरभि की अच्छी खासी पकड़ है और शायद इसीलिए कहा जाता है कि सुरभि एक बहुत अच्छी नेता बन सकती हैं।
- बेहद सौम्य व्यवहार की सुरभि अकसर सुंदरकांड का पाठ करती हुई नज़र आती हैं।