डीप्टी सीएम से डायरेक्ट BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे Keshav Prasad Maurya
यूपी से लेकर दिल्ली तक BJP के अंदरखाने में गजब की हलचल है। राज्यों के चुनाव का शोर तो मचा हुआ है। लेकिन दबे जुबान इस बात की चर्चा हो रही है कि अब नड्डा की जगह कौन लेने वाला है। संगठन के अंदर के सबसे बड़े पद के हकदार और कोई नहीं बल्कि केशव प्रसाद मौर्य है।जानिए पूरी खबर
Keshav Prasad Maurya : यूपी से लेकर दिल्ली तक BJP के अंदरखाने में गजब की हलचल है। राज्यों के चुनाव का शोर तो मचा हुआ है। लेकिन दबे जुबान इस बात की चर्चा हो रही है कि अब नड्डा की जगह कौन लेने वाला है। जीं हां BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर संशय बना हुआ है। लेकिन इसी बीच एक खुलासे ने बड़े बड़े नाताओं को टेंशन में डाल दिया। खुलासा BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का। खुलासा BJP के कमान के नए हकदार का। संगठन के अंदर के सबसे बड़े पद के हकदार और कोई नहीं बल्कि केशव प्रसाद मौर्य है। ये हम नहीं कह रहें ये दावा है एक Swarajya अखबार का जिसमें लिखा है 'Don’t Be Surprised If Keshav Prasad Maurya Is Actually The New BJP President' यानी अगर केशव प्रसाद मौर्य वास्तव में नए भाजपा अध्यक्ष हैं तो आश्चर्यचकित न हों।
साल के अंत में यानी दिसंबर तक जे.पी.नड्डा को आपना पद छोड़ना होगा। और उसके बाद BJP की कमान एक नए जिम्मेदार नेता के हाथ में जाएगी। राजनीतिक गलियारों में भी शोर मचा हुआ है कि अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इससे भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। हालांकि कोई भी इसपर खुलकर कुछ कहता हुआ नजर नही आया है। लेकिन अगर नजर सोशल मीडिया पर डाले तो इससे जुड़ी कई खबर आपको देखने सुनने को मिल जाएगी। लगातार कयास लगाए जा रहें है कि मौर्य को BJP कोई बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है। लेकिन अभी इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
अब समझिए कि केशव के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा क्यों है। दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी को एक रिपोर्ट कार्ड यूपी ने पकड़ाया। जनमत ने बता दिया कि 2019 or 2014 जैसी BJP अब नहीं है यूपी में। यूपी में OBC और दलित आबादी से भी BJP को बड़ा झटका लगने की बात कही जा रही है। और इसी damage को कंट्रोल करने का ये एक किफायती तरिका होगा। अगर BJP मौर्य के हाथों में BJP का कमान सौंपती है। तो ये move effective हो सकती है। dec में खाली होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए मौर्य के अलावा विनोद तावड़े, देवेंद्र फडनवीस या वर्तमान में केंद्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर भी चर्चा हो रही है। लेकिन राजनीतिक विषेश्ज्ञ मानते है कि मौर्य इनसब में सबसे आगे और सबसे दमदार है। केशव प्रसाद मौर्य ने BJP के लिए निष्ठापुर्वक काम किया है। वो BJP के लिए कितना समर्पित है ये उनके इस बयान से साबित हो जाता है कि संगठन सबसे बड़ा है।
चलिए एक Point पर मान लेते है कि मौर्य ही राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। तो इससे BJP को फायदे ही फायदे है। क्योंकि आज से दस साल पहले जब हम BJP संगठन पर नजर डालते है, जब bjp की सरकार केंद्र में बनी थी, तब उस वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर थे राजनाथ सिंह, और शायद ये उस वक्त BJP की जीत के तमाम वजहों में से एक बड़ी वजह भी रही थी। इधर जे.पी.नड्डा को कैबिनेट में शामिल करने के बाद इस बात को लगभग तय माना जा रहा है कि अब अध्यक्ष की कुर्सी पर BJP को एक नए चेहरे की तलाश है। ऐसे में अगर भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के रूप में मिलता है तो इसमें कोई आश्चर्यचकित करने वाली बात नहीं होगी। खैर आपको क्या लगता है BJP की कमान संभालने के लिए केशव प्रसाद मौर्य सही नेता है या नहीं ।