Advertisement

जानिए BJP नेता Yogesh Bairagi के बारे में, जिसने Vinesh Phogat के पसीने छुड़ा दिए

हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश कुमार को उन्होंने लगभग 6 हजार वोटों से शिक्स्त दी। लेकिन शुरुआती दौर में जब काउंटिग की शुरूआत हुई तो विनेट के पसीने छूट गए थे। वो अपने हार को लगभग मान चुकी थी। जानिए कौन है योगेश कुमार?
जानिए BJP नेता Yogesh Bairagi के बारे में, जिसने Vinesh Phogat के पसीने छुड़ा दिए

ओलंपिक के अखाड़े में भले ही विनेश फोगाट चूक गई हों, लेकिन राजनीति के अखाड़े में उनका दांव-पेंच बिल्कुल सटीक बैठा। हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट लगभग 6 हजार वोटों से जीत चुकी हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश बैरागी को शिकस्त दी। हालांकि, बीजेपी के नेता ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। हर एक राउंड की काउंटिंग के बाद योगेश सिर्फ कुछ ही वोटों से पीछे चल रहे थे। राजनीति के इस खेल में योगेश बैरागी ने विनेश को कांटे की टक्कर दी। दोपहर 12:30 बजे तक योगेश और विनेश के वोटों में सिर्फ कुछ ही वोटों का अंतर था। उस समय विनेश फोगाट को 45,295 वोट मिले थे, जबकि योगेश बैरागी को 41,151 वोट मिले थे। सुबह से हो रही गिनती से विनेश फोगाट की दिल की धड़कन बढ़ती जा रही थी। उनके चेहरे पर वो खौफ और डर साफ दिखाई दे रहा था, जिससे उन्हें लगने लगा था कि वे हार रही हैं। इस वीडियो में हम बात करेंगे बीजेपी के उस धाकड़ नेता की, उस हिंदूवादी चेहरे की जिसने विनेश फोगाट को कांटे की टक्कर दी।

कौन हैं योगेश कुमार बैरागी?

  • बीजेपी के जुलाना सीट से उम्मीदवार
  • बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष
  • बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक
  • 7 सालों से राजनीति में सक्रिय
  • एयरलाइंस में कैप्टन के रूप में काम किया
  • पहली बार चुनावी मैदान में उतरे
  • पिता नरेंद्र कुमार बैरागी राजनीति से जुड़े रहे
  • नरेंद्र, प्रदेश बैरागी सभी के अध्यक्ष भी रहे
  • क्या है विनेश फोगाट की जीत की वजह?

विनेश फोगाट का जीतना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। इस बार हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर, खिलाड़ियों को लेकर बवाल, अग्निवीर को लेकर प्रदर्शन और बेरोजगारी एक बहुत बड़ी वजह रही है। दूसरी तरफ, जुलाना विधानसभा की बात करें तो ये क्षेत्र बांगर और देसवाली बेल्ट के बीच विभाजन करता है। इस बार का चुनाव सबसे चर्चित रहा। विनेश की जीत का एक कारण खिलाड़ियों को लेकर हुए बवाल रहा, जबकि दूसरा बड़ा फैक्टर सहानुभूति वोट भी बना।

बता दें कि जुलाना विधानसभा सीट पर इनेलो यानी की इंडियन नेशनल लोकदल का प्रभाव रहा है। इस सीट पर कांग्रेस अब तक सिर्फ 4 बार जीत पाई है। वहीं, विनेश की जीत के साथ ये आंकड़ा 5 हो चुका है।

Advertisement

Related articles

Advertisement