जानिए कौन है वामपंथी नेता अनुरा दिसानायके जो बनने जा रहे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, PM मोदी ने भी दी बधाई
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ गए है, शनिवार को हुए मतदान के बाद चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया है। जिसके मुताबिक़ वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके देश के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे है।
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में साल 2022 में हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव हुआ। इस चुनाव जो नतीजे निकलकर सामने आए हैं उसने सबको चौंका दिया। शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिय मतदान की गिनती रविवार को हुई। दो चरणों में हुई मतगणना के बाद नतीजे में बड़ा उलटफेर हुआ जिसके बाद श्रीलंका के चुनाव आयोग ने 56 वर्षीय मार्क्सवादी नेता, नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी के अनुरा कुमारा दिसानायके को राष्ट्रपति चुनाव विजेता घोषित कर दिया है। आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका एक बदलाव की तलाश में था और जो की चुनावी नतीजों में भी देखने को मिला। देश की जनता का ऐसा कहना था की इस चुनाव में जो जीत कर आए वो देश की नाजुक आर्थिक स्थिति को फिर से रिकवर करने के लिए कदम उठाए।ऐसे में अब अनुरा कुमारा दिसानायके देश के अगले राष्ट्रपति बनने वाले है और उनके शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गई है।
श्रीलंका में राष्ट्रपति के लिए हुए इस चुनाव को काफ़ी महतवपूर्ण माना जा रहा था, वहाँ की जनता इस बार बदलाव करना चाहती थी क्योंकि बीतें सालों में जिस तरह से देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था उसे उबारने के लिए देश नए विकल्प की तलाश में था। चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए NPP नेता अनुरा कुमारा दिसानायके 42.13% वोट के साथ देश की पहली पसंद बनकर सामने आए हैं जबकि निर्वतमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे तीसरे पायदान पर रहे। उन्हें 17.27% वोट मिले हैं।
Congratulations @anuradisanayake, on your victory in the Sri Lankan Presidential elections. Sri Lanka holds a special place in India's Neighbourhood First Policy and Vision SAGAR. I look forward to working closely with you to further strengthen our multifaceted cooperation for…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
PM मोदी ने दी बधाई
श्रीलंका के चुनाव आयोग ने जैस ही चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया तो उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया, इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई दी है। PM मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा "भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति और विजन सागर में श्रीलंका का विशेष स्थान है. मैं दोनों देशों के बहुमुखी सहयोग को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।" PM मोदी ने इस पोस्ट पर अनुरा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि "प्रधानमंत्री मोदी, आपके दयालु शब्दों और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता से सहमत हूँ। हम साथ मिलकर अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं।
The dream we have nurtured for centuries is finally coming true. This achievement is not the result of any single person’s work, but the collective effort of hundreds of thousands of you. Your commitment has brought us this far, and for that, I am deeply grateful. This victory… pic.twitter.com/N7fBN1YbQA
— Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) September 22, 2024
कुमारा दिसानायके ने जनता का जताया आभार
राष्ट्रपति चुनाव में प्रचंड जीत के बाद देश के होने वाले नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने इस जीत को देश की जनता की जीत बताया, उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट पर लिखा कि "सदियों से हमने जो सपना देखा था, वह आखिरकार साकार हो रहा है। यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति के काम का नतीजा नहीं है, बल्कि आप जैसे लाखों लोगों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। आपकी प्रतिबद्धता ने हमें यहां तक पहुंचाया है और इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। यह जीत हम सबकी है।" इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा "यहां तक का हमारा सफर कई लोगों के बलिदानों से तय हुआ है, जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए अपना पसीना, आंसू और यहां तक कि अपनी जान भी दे दी। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। हम उनकी उम्मीदों और संघर्षों का राजदंड थामे हुए हैं, यह जानते हुए कि इसमें कितनी जिम्मेदारी है। उम्मीद और अपेक्षा से भरी लाखों आंखें हमें आगे बढ़ाती हैं और हम मिलकर श्रीलंका के इतिहास को फिर से लिखने के लिए तैयार हैं।" इस पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि "यह सपना एक नई शुरुआत से ही साकार हो सकता है। सिंहली, तमिल, मुस्लिम और सभी श्रीलंकाई लोगों की एकता इस नई शुरुआत का आधार है। हम जिस नए पुनर्जागरण की तलाश कर रहे हैं, वह इसी साझा ताकत और दृष्टि से उभरेगा, आइए हम हाथ मिलाएं और मिलकर इस भविष्य को आकार दें!"
गठबंधन में चुनाव लड़कर अनुरा ने हासिल की जीत
ग़ौरतलब है कि साल 2022 में श्रीलंका भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा था,तत्कालीन श्रीलंका की गोटबाया सरकार के लिए जनता में आक्रोश था और उन्हें बड़े पैमाने पर जनता के विरोध का सामना करना पड़ा था, आक्रोशित लोग कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन में घुस गए थे, इस संकट की घड़ी में देश की कमान रानिल विक्रमसिंघे ने देश संभाली थी। ऐसे में दो साल बाद हुए राष्ट्रपति चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) गठबंधन के उम्मीदवार के रूप अनुरा कुमारा दिसानायके ने चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी वामपंथी झुकाव वाली जनता विमुक्ति पेरेमुना पार्टी भी शामिल थी।