Kangana Ranaut ने Modi के लिए Mamta Banerjee पर जानिए क्यों निकाला भयंकर ग़ुस्सा
कंगना रनौत जबसे बीजेपी में शामिल हुईं है, तभी से वो चर्चाओं में बनी हुईं हैं, हिमाचल की मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी चाहती हैं । मोदी द्वारा मिली ज़िम्मेदारी को कंगना रनौत बखुबी ढंग से निभा रही हैं, वो इनदिनों जमकर रैलियां कर रही हैं,
कंगना रनौत जबसे बीजेपी में शामिल हुईं है, तभी से वो चर्चाओं में बनी हुईं हैं, हिमाचल की मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी चाहती हैं। मोदी द्वारा मिली ज़िम्मेदारी को कंगना रनौत बखूबी ढंग से निभा रहे हैं, वो इनदिनों जमकर रैलियां कर रही हैं, हाल ही में कंगना के लिए पीएम मोदी ने भी मंडी में प्रचार किया था और जनता से कंगना के लिए वोट मांगी थी ।इन दिनों पीएम मोदी भी जमकर रैलियां कर रहे हैं और इंटरव्यू भी दे रंगे हैं ।हाल ही में एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था की जब तक मां जिंदा थी मुझे लगता था की शायद जैविक रूप से मुझे जन्म दिया गया है, मां के जाने के बाद ऐसा अनुभव हो रहा है की परमात्मा ने मुझे भेजा है।
पीएम मोदी के इस बयान पर को विपक्ष और मोदी विरोधी गलत तरीक़े से पेश कर रहे हैं, और पीएम मोदी के इस बयान पर इंडिया गठबंधन भी अपनी बौखलाहट ज़ाहिर कर रहा है, हाल ही में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के इसी बयान पर अपनी भड़ास निकाली थी ।ममता बनर्जी ने मोदी की आलोचना करते हुए कहा था - "अगर पीएम मोदी भगवान हैं तो हम उनके लिए मंदिर बनाएंगे. साथ ही हम उन्हें हर दिन मिठाई और फूल भी चढ़ाएंगे.' ताकि वो वहीं बैठे रहें और भारत को परेशान करना बंद कर दें.''
अब जिस तरह से ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का अपमान किया और हिंदू धर्म और भगवान के प्रति उनकी क्या सोच है, इसे लेकर अब कंगना रनौत ने ममता बनर्जी को निशाने पर ले लिया है ।मोदी का अपमान कंगना को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर ममता बनर्जी पर ग़ुस्सा निकाला। कंगना ने X अकाउंट यूज़र Dustar fakir 2.0 का एक पोस्ट शेयर किया ,जिसमें ममता बनर्जी द्वारा पीएम मोदी का अपमान करने वाली बात लिखी हुई थी। इसी पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने ममता बनर्जी को लताड़ लगाते हुए लिखा - "ममता जी क्या भगवान के बारे में आपकी यह धारणा है कि वे मंदिरों में बैठकर सिर्फ खाते हैं और कुछ नहीं करते? इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि आप हिंदू विरोधी हैं। ईश्वर सर्वव्यापी है और उनकी शक्ति हर जगह व्याप्त है, जो लोग इसे पहचानते हैं और इस तक पहुँचते हैं वे ईश्वर के साधन के रूप में कार्य करते हैं।भगवान आपके मन में भी हर जगह हैं और भगवान ही आपसे ऐसी नासमझ बातें करवा रहे हैं, आपके कर्म/गुणों के आधार पर भगवान ने आपको यह तानाशाह भूमिका दी है (आपका भाग्य खलनायक बनना तय है) और मोदी जी के कर्म/गुणों के आधार पर भगवान ने उन्हें बनाया है एक उद्धारकर्ता (एक नायक)। हिंदू देवताओं के प्रति आपकी ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण धारणा है, याद रखें कि भगवान ने आपके लिए यह निर्णय लिया है। इसलिए जब आप भगवान पर चुटकुले बनाते हैं, तो मजाक आप पर होता है"।
तो देखा आपने कंगना ने किस कदर ममता बनर्जी को करारा जवाब दिया है। अब चलिए आपको बताते हैं की पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कैसा क्या कहा था, जिसकी वजह से विपक्ष और मोदी विरोधी बौखलाए हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा था की - "जब तक मां जिंदा थी मुझे लगता था की शायद जैविक रूप से मुझे जन्म दिया गया है। मां के जाने के बाद सारे अनुभव को मैं जोड़ कर देखता हूँ तो मैं कन्विंस हो चुके हैं, शायद मैं गलत हो सकता हूं, आलोचक, लेफ्ट लोग तो मेरी धज्जिया उड़ा देंगे, मेरे बाल नोच लेंगे। मैं कन्विंस हो चुका हूँ की परमात्मा ने मुझे भेजा है।ये ऊर्जा जैविक शरीर से नहीं मिली है, ये ऊर्जा ईश्वर मुझसे कुछ काम लेना है, इसलिए मुझे विधा भी दी है, सामर्थ्य भी दिया है, नेक दिल भी दी है और प्रेरणा भी वही दे रहा है। पुरुषार्थ करने का सामर्थ्य भी दे रहा है और मैं कुछ नहीं हूं, एक यंत्र हूं जो ईश्वर मेरे रूप में मुझसे लेना तय करता है और इसलिए मैं जब भी कुछ करता हूं तो मैं मानता हूं शायद ईश्वर मुझसे करवाना चाहता है"।
बता दें कि चुनावी सर्वे देखकर इंडिया गठबंधन तिलमिला गया है, इसलिए अपनी भड़ास निकालने के लिए उल-जुलूल बातें कर रहा है।सर्वों में साफ़ हो रहा है की एक बार फिर से देश में बीजेपी की सरकार बन सकती है।ऐसे में विपक्ष का हालत अभी से ख़राब हो गई है ।बता दें कि एक जून को सातवें चरण का आखिर मतदान होने वाला है। हिमाचल में भी 1 जून को मतदान होने वाले हैं, कंगना रनौत की टक्कर कांग्रेस के विक्रम आदित्य से होने वाली है। बीते कई दिनों से कंगना और विक्रमादित्य के बीच ज़ोरदार टक्कर होने वाली है, वहीं 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएँगे, जिसके बाद साफ़ हो जाएगा की सत्ता की कुर्सी पर कौन उठेगा।
बात करें कंगना रनौत और ममता बनर्जी की तो, कंगना कई बार बंगाल की सीएम पर निशाना साध चुकी हैं, कुछ सालो पहले भी जब कंगना ने ममता बनर्जी की आलोचना की थी ,तो एक्ट्रेस का X अकाउंट जो पहले ट्वीटर हुआ करता था उसे सस्पेंड कर दिया गया था। वैसे चुनाव के बीच जिस तरह से कंगना ने ममता बनर्जी को खरी खोटी सुनाई है, उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ