Kolkata Case :- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने जूनियर डॉक्टरों को फिर से बैठक के लिए बुलाया ! सीएम आवास में शाम 5 बजे होनी है मीटिंग ।
कोलकाता रेप मर्डर केस में ममता बनर्जी ने हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों को फिर से मीटिंग के लिए बुलाया है । आज शाम 5 बजे जूनियर डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच मीटिंग होनी है । इस केस को लेकर अब तक ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच 4 बैठकें रद्द हो चुकी हैं और ये पांचवी बैठक है ।
देश के चर्चित कोलकाता रेप और मर्डर केस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee एक बार फिर से डॉक्टरों के साथ बैठक करने वाली है । कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर को लेकर बीते कई दिनों से जूनियर डॉक्टर नाराज़ चल रहे हैं। इन डॉक्टरों की अब तक 5 बार ममता बनर्जी के साथ बैठक हो चुकी है । लेकिन उसके बावजूद अभी तक ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच पीड़िता को न्याय देने की बात नहीं बन पाई । बता दें कि जूनियर डॉक्टर न्याय न मिलने और कई बड़े अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं । डॉक्टरों की मांग है कि जब तक यह हटाएं नहीं जाएंगे । तब तक हम अपने काम पर नहीं लौटेंगे। मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग करने की सहमति न बनने पर डॉक्टरों की ममता बनर्जी के साथ अब तक 4 बैठकें रद्द हो चुकी है।
9 सितंबर को भेजे गए ईमेल में काम में लौटने की बात कही गई थी ।
प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को हाल ही में ईमेल भेजा गया था। मुख्य सचिव मनोज पंत ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 9 सितंबर को काम पर लौटने को कहा गया था। लेकिन वो नहीं लौटे । ऐसे में यह पांचवी बार है जब मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों के बीच ये बैठक हो रही है।
डॉक्टरों को भेजे गए ईमेल में क्या कुछ लिखा है !
इस मीटिंग को लेकर ईमेल में जो लिखा गया है । उसके अनुसार इस बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जा सकती । इसी मुद्दे पर पिछली मीटिंग रद्द हो चुकी है । मुख्य सचिव ने कहा कि "हमें विश्वास है कि आप लोग हमारी बात से सहमत हैं" हमने एक दिन पहले मीडिया को बताया था कि बैठक की कोई लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियोग्राफी नहीं होगी, क्योंकि मामला देश की सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है । इसके बजाय बैठक की जानकारी को सार्वजनिक किया जाएगा। बैठक की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा । दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी होंगे ।
ईमेल में लिखा गया है कि पिछले दिनों की चर्चा के अनुसार हम फिर से आपको माननीय मुख्यमंत्री के साथ कालीघाट स्थित आवास पर खुले मन से चर्चा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं । ईमेल में सभी डॉक्टरों को शाम 4:45 तक पहुंचने की बात कही गई है । ये मीटिंग शाम 5 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर शुरू हो जाएगी ।
पिछली मीटिंग में डॉक्टरों का इंतजार करती रह गई थी ममता बनर्जी ।
हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच होने वाली पिछली बैठक में कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल हुई थी । बीते 12 सितंबर को प्रदर्शनकारी डॉक्टर ममता बनर्जी से मिलने राज्य सचिवालय गए थे । लेकिन ममता बनर्जी ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न होने की बात कही थी। जिसकी वजह से नाराज डॉक्टर बिना मीटिंग किए वापस लौट गए थे ।