Kangana को थप्पड़ जड़ने वाली Kulwinder Kaur कौन हुआ मेहरबान, दे रहा 1 लाख रूपये
कंगना रनौत इस वक़्त थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में बनी हुईं है। हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की जवान ने कंगना रनौत को चेंकिग के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ, हर तरफ़ कंगना और उन्हें थप्पड़ मारने वाली CISF जवान की चर्चा होने लगी। जिस महिला ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ा वो CISF की कांस्टेबल है और उसका नाम कुलविंदर कौर है ।
कंगना रनौत इस वक़्त थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में बनी हुईं है ।हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की जवान ने कंगना रनौत को चेंकिग के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था ।जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ, हर तरफ़ कंगना और उन्हें थप्पड़ मारने वाली CISF जवान की चर्चा होने लगी ।जिस महिला ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ा वो CISF की कांस्टेबल है और उसका नाम कुलविंदर कौर है ।
कंगना रनौत के साथ एयरपोर्ट पर जो हुआ उसकी वजह कंगना रनौत का किसान विरोधी बयान बताया जा रहा है ।दरअसल किसान आंदोलन के समय दिल्ली धरने में बैठने वाली महिलाओं को लेकर कहा था कि वो सौ- सौ रूपये लेकर बैठी हैं, इसके साथ ही उन्होंने किसानों को खालिस्तानी बताया था।
कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर को भले ही अब सस्पेंड कर दिया गया हो, लेकिन एक शख़्स जैसा है, जो कंगना को थप्पड़ के लिए कुलविंदर कौर को एक लाख रूपये देना चाहता है ।बता दे कि जबसे कंगना रनौत का थप्पड़ कांड वाला वीडियो वायरल हुआ है, उसके बाद से ही इस मामले को लेकर दो धड़ों में बट गए हैं, कुछ लोगों कंगना के साथ हुई हरकत पर ग़ुस्सा जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कुलविंदर कौर के सपोर्ट में उतर आए हैं। अब पंजाब के एक बिजनैस मैन कुलविंदर को एक लाख का इनाम देना चाहता है।
दरअसल ट्वीटर जो की अब X है, उसपर गगनदीप नाम के एक पत्रकार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पंजाब का बिज़नेस मैन शिव राज सिंह, कुसलविंदर को 1 लाख रूप देने की बात कर रहा है। पत्रकार ने पोस्ट में लिखा - "जीरकपुर (मोहाली) के बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने घोषणा की है कि वह चंढीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को एक लाख रुपये देंगे।”
वहीं वीडियो बिज़नेस मैन शिवराज सिंह ने कहा की - “चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ वाली अपनी बहन कुलविंदर कौर को, जिसने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है मैं उस लड़की को पंजाबी और पंजाबियों को बचाने के लिए सलाम करता हूं और इसे एक लाख रुपये इनाम में दूंगा।”
बता दें कि कुलविंदर कौर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कंगना पर ग़ुस्सा ज़ाहिर करती दिख ही हैं, वायरल हो रहे वीडियो में वो कहा रहीं है की कंगना ने किसान आंदोलन में कहा था कि सौ-सौ रूपये के लिए महिलाएँ धरने पर बैठी हैं, क्या कंगना वहां बैठ पाती, मेरी माँ बैठी थी वहाँ जब इसने ये बयान दिया था ।
बता दें कि थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने भी अपने X अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस मामले पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी ।कंगना ने इस घटना के बाद पंजाब में बढ़ती आतंकी सोच पर चिंता जताई है ।कंगना ने जमकर अपना ग़ुस्सा निकाला है ।
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, कंगना ने भारी मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस के विक्रमादित्य को करारी मात दी थी । कंगना ने 70 हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीती हैं ।मंडी की नवनिर्वाचित संसाद कंगना दिल्ली जा रही थी, जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट उनके साथ ये घटना हो गई ।