योगी आदित्यनाथ पर कुमार विश्वास ने की बड़ी भविष्यवाणी, कांग्रेस की बढ़ गई टेंशन!
कुमार विश्वास ने रामायण वाले बयान के बाद एक और भविष्यवाणी की है दरअसल कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्त्रोत बताते हुए भविष्य में उनके प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है. जिससे कांग्रेस भी हैरान हो गई है

बीते कुछ दिनों से कवि कुमार विश्वास की कविताओं ने देश की राजनीति में तहलका मचा रखा है। उनकी कविताओं से सबसे ज़्यादा तकलीफ़ अगर किसी को हो रही है तो वो हैं कांग्रेस और कांग्रेस की बड़बोली नेता सुप्रिया श्रीनेत। क्योंकि कुमार विश्वास ने बच्चों को रामायण पढ़ाने राम और सीता के भाई बहनों के बारे में जानकारी देने की बात कही। तो सुप्रिया श्रीनेत सबसे ज्यादा परेशान हो गई। उनके बयान को शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार से जोड़कर बवाल मचा दिया। ये बवाल ख़त्म हुआ नहीं था कि कुमार विश्वास के एक और बयान ने दिल्ली तक में हलचल पैदा कर दी है। क्योंकि उन्होंने इस बार योगी आदित्यनाथ को लेकर ऐसी भविष्यवाणी कर डाली है पीएम मोदी भी हैरान हो गए हैं। दरअसल कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्त्रोत बताते हुए भविष्य में उनके प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती पर एक कहानी भी बताई और कहा कि
"आज सुबह से मैं देख रहा हूँ कि मेरे वामपंथी और कांग्रेसी मित्र अटल जी की प्रशंसा कर रहे हैं मुझे यह भी याद है कि जब वो प्रधानमंत्री थे तब उनके बारे में क्या कहा जाता था। जब अटल जी का दौर था तो उन्हें कट्टर व्यक्ति कहा जाता था लेकिन जब आडवाणी जी आए तो अटल जी की ये लोग प्रशंसा करने लगे । इसके बाद जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो अटल आडवाणी की प्रशंसा होने लगी। अब वो दिन दूर नहीं है जब योगी केंद्र में आएँगे तो यही लोग कहा करेंगे कि नरेंद्र मोदी अच्छे व्यक्ति थे।
कुमार विश्वास ने ना सिर्फ़ प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। बल्कि योगी आदित्यनाथ के आने वाले दिनों में केंद्र में जाने की भविष्यवाणी भी कर डाली। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस देश में ऊर्जा के सबसे बड़े स्त्रोत हैं योगी आदित्यनाथ भरत की तरह से ही रामराज्य की अवधारणा को सरकार कर रहे हैं।
बता दें की ना सिर्फ़ कुमार विश्वास ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। बल्कि सीएम योगी ने भी कुमार विश्वास की जमकर तारीफ़ की। लेकिन कुमार विश्वास की कविताओं ने तेज़ी से विरोधियों को घायल करने का काम किया है। सबसे ज्यादा अगर कोई चिढ़ रहा है तो वो है कांग्रेस। क्योंकि जैसे ही कुमार विश्वास ने बयान देते हुए ये कहा था कि "अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए"
कुमार विश्वास की ये बात सुनते ही सुप्रिया श्रीनेत मैदान में आई। और तुरंत उनके बयान को शत्रुघ्न सिन्हा के घर और सोनाक्षी सिन्हा की शादी से जोड़कर कुमार विश्वास को घेरना शुरू कर दिया है।
सुप्रिया श्रीनेत जैसे ही बौखलाई। सोशल मीडिया पर लोगों ने उलटा उन्हें ही घेर दिया। कंगना रनौत पर की गई मंडी के भाव वाली टिप्पणी को याद दिलाया। कहा जो खुद महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती है। वो कुमार विश्वास के बयान को सोनाक्षी सिन्हा से जोड़कर ज्ञान ना दें। ना ही महिलाओं के सम्मान में बात कहें। खैर अभी तो सुप्रिया श्रीनेत को कुमार विश्वास की रामायाण वाली टिप्पणी चुभी है। लेकिन जब योगी आदित्यनाथ पर की गई भविष्यवाणी सुनेंगी। तो शायद सदमें में चली जाएंगी। खैर आपको क्या लगता है कुमार विश्वास की भविष्यवाणी कितनी सही है।