Modi के खिलाफ Kunal Kamra ने उगला ज़हर, पब्लिक ने ऐसे सिखाया सबक़
वहीं अब कॉमेडियन कुणाल ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ अपनी भड़ास निकाली है।कॉमेडियन के पास लगता है कोई काम नहीं है, अगर उनके X अकाउंट पर जाकर देखें तो पीएम मोदी के ख़िलाफ़ ही ज़्यादातर पोस्ट किए हैं।चुनाव के बीच कुणाल कामरा मोदी के ख़िलाफ़ लोगों के बीच नफ़रत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।अब कॉमेडियम ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - मोदीजी रॉबिनहुड के विपरीत हैं जो गरीबों से लेते हैं और अमीरों को देते हैं। एकमात्र चीज़ जो पिछले 10 वर्षों में निस्संदेह बढ़ी है वह है असमानता।
कुणाल कामरा अपने इस पोस्ट के जरीए ये कहना चाह रहे हैं की पीएम मोदी 10 सालों से एक ही चीज कर रहे हैं ग़रीबों से लेकर अमीरों को दे रहे हैं।लगता है मोदी विरोध में कुणाल कामरा ये भूल गए की उन्होंने 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला है। किसी भी प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए उतना काम नहीं किया जितना मोदी ने किया। शौचालय, बैंक खाता, गैस सिलेंडर, घर, पेंशन, चिकित्सा बीमा, अनाज, वृद्धावस्था पेंशन, किसान निधि, सड़कें, बंदरगाह, राजमार्ग, अस्पताल रिकॉर्ड संख्या में बने।लेकिन कुणाल कामरा को बस उल-जुलूल बातें करनी है।अब जिस तरह से कॉमेडियन ने पीएम मोदी पर तंज कसा है वो लोगों को रास नहीं आया है।सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा की जमकर क्लास लगाई जा रही है।
एक यूज़र ने नाराज़गी जाहिर करते हुए लिखा- तो फिर भारत की ट्रिलियन अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचा कैसे विकसित हुआ, अगर मोदी जी ने सारा पैसा अमीरों को दे दिया। आप समझा नहीं सकते क्योंकि लोग जानते हैं कि आप हास्य कलाकार हैं।वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - भिखारी तुझसे क्या छीन लिया, मोदी जी ने अब बता भी दे ! तू ख़ुद मोदी जी के नाम की रोटियाँ खा रहा है, उनके नाम के पोस्ट डाल कर !इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - आपको इस असमानता को मिटाने के लिए कुछ नेक काम करना चाहिए। कृपया अपनी 80-90% संपत्ति अपने आस-पास के गरीब परिवारों को दान कर दें ताकि उनका पालन-पोषण आपके स्तर के बराबर हो सके।वहीं एक और यूज़र ने लिखा - आप अपने पैसे गरीबो को दे कर थोड़ी ही सही INEQUALITY कम कर सकते हो। एक और यूज़र ने लिखा- राहुल क्या रॉबिंग-हुड है?? स्टैंड अप कॉमेडियन जो बन गया चाटुकार!
पीएम मोदी के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाना कॉमेडियन कुणाल कामरा को काफ़ी भारी पड़ गया है ।बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ अपनी भड़ास निकली हो, इससे पहले भी वो इस तरह की हरकतें कर चुके हैं।हालाँकि हर बार कॉमेडियन अपनी फ़ज़ीहत करवा लेते हैं, जब जब कुणाल कामरा मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करते हैं, लोग अच्छे से उनकी क्लास लगा देते हैं।एक बार फिर से लोंगों ने कुणाल को सबक़ सिखा दिया है।जिस तरह से सर्वे सामने आ रहे हैं, उसमें बीजेपी काफ़ी आगे चल रही है, लगता है यही बात मोदी विरोधियों को बर्दाश्त नहीं हो रही है, मोदी के तीसरी बार आने के डर से विपक्ष बौखला गया है।