कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया बागेश्वर धाम की "सनातन हिंदू एकता पद यात्रा" में हुए शामिल
बागेश्वर धाम की "सनातन हिंदू एकता पद यात्रा" में कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया भी शामिल हुए। उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त कर यात्रा की शुरुआत की। राजा भैया ने संभल हिंसा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी अपनी बात कही।
इस समय देशभर में बागेश्वर धाम की "सनातन हिंदू एकता पद यात्रा" की चर्चा जोरो पर है। देश का हर एक सनातनी हिंदू इस पदयात्रा में शामिल होकर अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा है। देश के साधु संतों का जमावड़ा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस यात्रा में जुटा है। लाखों की भीड़ इस यात्रा में दिखाई दे रही है। बड़े नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी और हर कोई इस यात्रा में शामिल हो रहा है। इस बीच कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए झांसी पहुंचे। इस यात्रा में पहुंचते ही उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया और फिर अपने यात्रा की शुरुआत की।
बागेश्वर धाम की "सनातन हिंदू एकता पद यात्रा" में शामिल हुए राजा भैया
बता दें कि बागेश्वर धाम की "सनातन हिंदू एकता पद यात्रा" में कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया भी पहुंचे। मध्य-प्रदेश से होते हुए यात्रा जब यूपी के झांसी पहुंची। तो राजा भैया इस यात्रा को समर्थन देने पहुंचे और अपने पद यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि " मेरा सौभाग्य है कि वह इस यात्रा में शामिल हुए"।
संभल हिंसा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बोले
प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के बाहुबली विधायक राजा भैया ने संभल हिंसा पर प्रशासन के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने कहा "शांति बहाली हो चुकी है। हिंसा कहीं भी हो वह दुखद है। अखिलेश यादव ने जो भी कहा उनके दल से पूछा जाए। हम उनके प्रवक्ता थोड़ी हैं"। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि "वहां न सिर्फ साधु-संतों के साथ जुल्म हो रहा है। बल्कि सभी हिंदुओं के साथ हो रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वह हिंदू हैं। उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है। वहां हत्याएं हो रही है। चिन्मय दास को गिरफ्तार किया गया। इस्कॉन से जुड़े वकील जो उनकी पैरवी कर रहे थे। उनकी हत्या कर दी गई। हर तरफ स्थितियां बद से बदतर हो रही है। इन सब के बावजूद वैश्विक शक्तियां चुप हैं। क्योंकि यह अत्याचार हिंदुओं पर हो रहा है। हिंदुओं को प्रयास करना चाहिए कि समाज में जागरूकता आए। इसके लिए हम तैयार हैं।
सोशल मीडिया हैंडल X पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर की थी पोस्ट
कुंडा की बाहुबली विधायक राजा भैया ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर वहां की कट्टरवादी तानाशाही सरकार को घेरते हुए कहा था कि "सरकार ने हिंदुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है। चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी दुकानों को जलाया जा रहा।
दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास पर राजा भैया की पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन
हाल ही में राजा भैया ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह सभी भारी संख्या में इकट्ठा होकर राजधानी दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास के बाहर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बड़ा धरना-प्रदर्शन करें। हालांकि पुलिस ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को रोक लिया। यह सभी लोग बांग्लादेश दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इस धरने में राजा भैया के भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे।
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बवाल बढ़ गया है। दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज उठाने पर चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।