बिहार के भू-माफियाओं ने गजब का खेल खेला, जमीन को महंगे दामों पर बेचने के लिए बना डाला पुल
बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले के वार्ड नंबर 4 में पुल कोसी की उपधारा में बना पुल खूब चर्चाओं में है। खबरों के मुताबिक नदी के उस पार भू-माफियाओं द्वारा जमीन की खरीद और बिक्री का काम करने के लिए पुल की जरूरत थी। जिसके बाद न तो नगर निगम से कोई बातचीत की गई और न ही कोई ठेका दिया गया। कमाल की बात यह है कि भू-माफियाओं ने मिलकर खुद ही इसका निर्माण करवा डाला।

जब भी किसी पुल के गिरने की खबर आती है। तो हर किसी के दिमाग में बिहार की तस्वीर छप जाती है। यहां पुलों का निर्माण और उसका गिरना आम बात है। बिहार में बड़े से बड़े पुल भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। करोड़ों रुपयों के निर्माण के बाद भी बने पुल कुछ दिनों में ही धराशाई हो जाते हैं। यहां तक की इस तरह का मामला सामने आने के बाद भी न तो सरकार कोई बड़ा एक्शन लेती है और न ही ठेकेदार सुधरते हैं। ऐसे सैकड़ो पुल निर्माण के भ्रष्टाचार की कहानी है। लेकिन इस बार जो मामला निकलकर सामने आया है। उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले के भू-माफियाओं ने जिला प्रशासन यानी नगर निगम के नाक के नीचे ही एक ऐसे पुल का निर्माण करवा डाला। जो इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला ?
जमीनों के दाम बढ़वाने के लिए भू-माफियाओं ने बना डाला पुल
बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले के वार्ड नंबर 4 में पुल कोसी की उपधारा में बना पुल खूब चर्चाओं में है। खबरों के मुताबिक नदी के उस पार भू-माफियाओं द्वारा जमीन की खरीद और बिक्री का काम करने के लिए पुल की जरूरत थी। जिसके बाद न तो नगर निगम से कोई बातचीत की गई और न ही कोई ठेका दिया गया। कमाल की बात यह है कि भू-माफियाओं ने मिलकर खुद ही इसका निर्माण करवा डाला। एक अधिकारी के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके किया था। क्योंकि उन सभी को बारिश में परेशानी हो रही थी।
स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण पर क्या कहा
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल निर्माण से जमीन ब्रोकरों को फायदा होगा। जमीनों की कीमत बढ़ जाएंगी। हालांकि, नदी की धारा को मोड़ कर भू-माफियाओ द्वारा नगर निगम क्षेत्र में इस तरह से पुल का निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है। इस पुल निर्माण को लेकर स्थानीय पार्षद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी कोई भी जानकारी नहीं है।
बुलडोजर कार्रवाई को महिलाओं ने रोका
भू-माफियाओं के इस कारनामे को सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। जैसे ही खबर आग की तरह फैली वैसे ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। नगर निगम प्रशासन ने आनन-फानन में पुल तोड़ने के लिए बुलडोजर भेज दिया। लेकिन कुछ महिलाओं ने इसका विरोध जताते हुए कार्रवाई को रुकवा दिया। वही पूर्णिया नगर निगम सिटी के अधिकारी मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि "
अधिकारी द्वारा उन्हें निर्देश प्राप्त हुआ कि पुल को ध्वस्त कर दिया जाए। जो कानूनी मापदंडों के अनुसार नहीं बनाया गया है। लेकिन जब कार्रवाई के लिए बुलडोजर भेजा गया तो वहां के लोगों के विरोध के कारण हमें वापस आना पड़ा। फिलहाल इस पर आगे की कार्रवाई को लेकर हम अधिकारियों से बातचीत करेंगे।"