बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आया नाम, courier से डिलीवर हुई थी पिस्टल
इस घटना की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों की माने तो शूटरों ने दावा किया है वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। वही इस हत्या को अंजाम देने के लिए शूटर्स को एडवांस पेमेंट भी हुआ था हालांकि यह पेमेंट कितना था अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार की रात एक हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। दिग्गज नेता और अजीत पवार गुट से जुड़े बाबा सिद्दीकी की बदमाशों द्वारा सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड ने जहां राजनीति ने लेकर फिल्मी जगत से जुड़े लोगों को झकझोरा है तो वही अब इस मामलें महाराष्ट्र पुलिस तीन आरोपियों में से दो को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया है। इस घटना की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों की माने तो शूटरों ने दावा किया है वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। वही इस हत्या को अंजाम देने के लिए शूटर्स को एडवांस पेमेंट भी हुआ था हालांकि यह पेमेंट कितना था अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है।
महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले है। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही तारीख़ों का एलान किया जा सकता है। इन सबके बीच मुंबई में हुई इस बड़ी वारदात ने कई बड़े सवाल भी खड़े कर दिए है। बाबा सिद्दीकी का महाराष्ट्र की राजनीति में काफ़ी लंबा करियर रहा है। लगभग पाँच दशक तक कांग्रेस पार्टी में वो रहे, महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री भी रच चुके बाबा सिद्दीकी इसी साल फ़रवरी में अजीत पावर की रांकपा में शामिल हुए थे। बाबा सिद्दीकीकी पहचान सिर्फ़ राजनीति से जुड़े लोगों से नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अच्छी जान पहचान थी। इस बड़ी वारदात के सामने आते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मुंबई पुलिस को त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो शूटरो को गिरफ़्तार किया है जो हत्याकांड में शामिल थे जबकि एक फ़रार बताया जा रहा है। आरोपियों से चल रही पूछताछ में कई बड़े ख़ुलासे भी हो रहे है। मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि शूटर बाबा सिद्दीकी के घर से लेकर ऑफिस इसके अलावा अन्य जगहों पर बाबा सिद्दीकी के आने-जाने की रेकी कर रहे थे। इस घटना को अंजाम देने के लिए हमलावरों को कुछ दिन पहले एक आर्म्स डीलर ने कोरियर एजेंट के जरिए बंदूक की डिलीवरी की थी जिसका पेमेंट पहले ही दिया जा चुका था।
लंबे समय तक मुंबई में रहे शूटर
इस हत्याकांड में शामिल दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे लंबी पूछताछ चल रही है शुरुआती पुस्तक में पुलिस को पता लगा है कि बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले आरोपी डेढ़ महीना पहले ही मुंबई आ गए थे और वह कुर्ला इलाके में रुके थे। शूटर बाबा सिद्दीकी को पहले भी करने की कई बार कोशिश कर चुके थे लेकिन नाम कामयाब रहे और दशहरा का मौका पाते ही उन्होंने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का शूटरों ने किया दावा
इस बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए जिन भी शूटर को भेजा होगा वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं होगा। पुलिस इस आधार पर भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान गिरफ़्तार किए गए शूटरों ने दावा किया की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है, इन दोनो आरोपियों की पहचान करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है। जिसमें से करनैल सिंह हरियाणा और र्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना में शूटरों द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिए जाते ही मुंबई पुलिस की टीम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट से संपर्क कर रही है और सूत्रों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक क्या है। इन बातों को खंगाल रही है।
बाबा सिद्दीकी की जिस जगह पर हत्या हुई थी वहां से मुंबई पुलिस को 6 बुलेट से बरामद हुए हैं जिनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थी जबकि एक गोली पास खड़े व्यक्ति के पैर में लगी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था वही बाबा सिद्दीकी को जब गोली लगने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसे कर के दौरान उनकी मौत हो गई।