Advertisement

Lawrence Bishnoi का भाई Anmol अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनामी, Baba Siddique के मौत में था शामिल

बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के माने तो अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि अनमोल उनके देश में मौजूद है।
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनामी, Baba Siddique के मौत में था शामिल

17 नवंबर को एक बड़ी खबर से देश के साथ साथ दुनियाभर में तहलका मच गया। दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के माने तो अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि अनमोल उनके देश में मौजूद है। बता दें कि अनमोल पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। NIA ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान भी किया है।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में मुंबई पुलिस अनमोल की तलाश कर रही है। मुंबई पुलिस की जांच में दावा किया गया है कि अनमोल ने एक अन्य आरोपी सुजीत सुशील सिंह के माध्यम से हथियार और वित्तीय मदद शुटरों को उपलब्ध कराई थी। अनमोल ने कथित तौर पर सिद्दीकी और उसके बेटे जीशान की तस्वीरें स्नैपचैट के माध्यम से शूटरों को भेजीं थी। 

इसके अलावा भी अनमोल का नाम कई अन्य हाई-प्रोफाइल मामलों में है। उसके ऊपर पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या में मदद करने और बॉलीवुड हस्तियों पर हमलों की साजिश रचने का भी आरोप है। इसमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी का मामला भी है।

अनमोल की गिरफ्तारी से एक दिन पहले रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात के एक निवासी को भी गिरफ्तार किया। अबतक कुल 25 लोगों की गिरफ्तारी बाबा सिद्दीकी मामले में हो चुकी है। 

बता दें कि 12 अक्टुबर को दशहरा के दिन बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे सह विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर कर दी गई थी। 

Advertisement

Related articles

Advertisement