BJP में शामिल होने के सवाल पर Iqra Hasan ने सुनिये क्या जवाब दिया ?
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन और हुकुम सिंह के परिवार की जड़ें भले ही एक हों लेकिन क्या भविष्य में इकरा हसन बीजेपी में शामिल होंगी, सुनिये इस पर क्या जवाब दिया !
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट एक ऐसी सीट है। जहां दो परिवारों के बीच जबरदस्त सियासी जंग चलती है। एक है हुकुम सिंह का परिवार और दूसरा है चौधरी मुनव्वर हसन का परिवार। पीढ़ी दर पीढ़ी गुजरती गई लेकिन दोनों परिवारों के बीच सियासी अदावतें कम नहीं हुईं। लेकिन कुछ ही दिनों पहले कैराना की राजनीति में एक अलग हवा देखने को मिली जब तमाम सियासी अदावतों को भुलाते हुए सांसद इकरा हसन बीजेपी नेता मृगांका के घर शादी समारोह में चली गईं। जिसके बाद से ही ये सवाल उठने लगे कि।
अपनी मां और पिता की कैराना लोकसभा सीट से पहली बार जीत कर सांसद बनीं इकरा हसन के बारे में एक बात और बता दें उनका परिवार भी पहले हिंदू था और हुकुम सिंह उनके चाचा थे। जिसकी वजह से उन्हें गुर्जरों का भी बड़ी संख्या में वोट मिला था। और चुनावों में खूब नारे गूंजते थे। गुर्जर-गुर्जर एक समान, हिन्दू हो या मुसलमान। मुस्लिमों के साथ ही हिंदुओं के भारी समर्थन से जीत हासिल करने वालीं इकरा हसन के बीजेपी में जाने को लेकर जब चर्चा छिड़ी तो खुद इकरा हसन ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि। "मेरे कुलीग भी बीजेपी में जाने को लेकर मुझे बहुत टीज किया करते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं बीजेपी में जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगी, उनकी विचारधारा से मैं सहमत नहीं हूं, वो जिस तरह से चीजों को चलाते हैं मैं उससे सहमत नहीं हूं और मैं कभी भी बीजेपी का हिस्सा नहीं बनूंगी"
ये बात इकरा हसन भी मानती हैं कि उनके ही साथी आज भी उन्हें बीजेपी में शामिल होने की सलाह देकर छेड़ते रहते हैं। लेकिन इकरा हसन का साफ मानना है कि वो कभी भी बीजेपी में नहीं जाएंगी। और यहां तक कह दिया कि बीजेपी में जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगी। यानि इकरा हसन ने तो साफ कर दिया कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगी। अब इस वादे पर वो कब तक टिकी रहती हैं ये तो फिलहाल वक्त बताएगा। क्योंकि अक्सर ऐसे वादे करने वाले नेता भी वक्त आने पर पल्टी मार लेते हैं। वैसे एक बात और आपको बता दें। सपाई इकरा हसन और भाजपाई हुकुम सिंह के परिवार की रगों में दौड़ता खून एक ही। क्योंकि दोनों ही परिवार गुर्जरों की कलस्यान खाप के वंशज है। कई पीढ़ियों पहले दो धड़ों में बंटे कल्स्यान खाप में से एक धड़ा इस्लाम कबूल कर मुसलमान बन गया। जो आज हसन परिवार के नाम पर मशहूर है। और इकरा हसन उसी परिवार की बेटी हैं। जबकि दूसरा धड़ा हिंदू ही रहा। जिसके वंशज हुकुम सिंह हैं। और उन्हीं की बेटी मृगांका सिंह हैं जिनके बेटे की शादी समारोह में कुछ ही दिनों पहले इकरा हसन संसद की कार्यवाही छोड़ कर शामिल होने गई थीं। ऐसे में आपको क्या लगता है क्या भविष्य में इकरा हसन बीजेपी में शामिल होंगी या नहीं।