Mahakumbh 2025 : बिछाया जा रहा बिजली का जाल ! 485 डिजाइन स्ट्रीट लाइट से जगमग होगी संगमनगरी !
महाकुंभ को लेकर तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं। आपको आज संगमनगरी की वो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। प्रयागराज में बिजली का जाल बिछाया जा रहा है। 485 डिजाइन स्ट्रीट लाइट पूरी संगमनगरी जगमग हो चुकी है।