झारखंड चुनाव से पहले आयकर विभाग की बड़ी कारवाई, CM हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर चल रही छापेमारी
झारखंड में आयकर विभाग ने बड़ी कारवाई की है। इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों पर विभाग ने कड़ी कारवाई की है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए महज़ कुछ दिनों का समय बचा है इससे पहले राज्य की सियासत को गर्म करने वाली बड़ी ख़बर सामने आ रही है। झारखंड में आयकर विभाग ने बड़ी कारवाई की है। इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों पर विभाग ने कड़ी कारवाई की है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है।
#WATCH झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ay1pJ7wZhg
दरअसल, झारखंड में चुनाव से पहले आयकर विभाग की इस कारवाई के सियासी मायने भी निकाले जाएँगे क्योंकि मामला अप्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारी रांची में सात और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी की कारवाई कर रहे है। इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं। फ़िलहाल इस कारवाई को लेकर अभी विस्तृत जानकारी सामने आना बाक़ी है। बताते चले कि इससे पहले भी विभाग ने 26 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के माध्यम से धन के लेन-देन की सूचना के आधार पर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने हवाला दिया था कि कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज़ जब्त किए थे। इसके पहले भी 14 अक्टूबर को हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री मितिलेश ठाकुर पर ED की छापेमारी की कारवाई की थी, इस दौरान ED ने 20 जगहों पर छापेमारी की थी। जो जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर हुई थी। ED की टीम ने मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी की थी। हेमंत सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके संबंधियों के घर ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह अप्रत्याशित नहीं है। उन्होंने कहा था कि ये सारी कारवाई राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी के इशारे पर हो रही है।
ग़ौरतलब है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरण में मतदान होने है। पहले चरण की वोटिंग 13 और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है। इसके लिए राज्य में एक तरफ़ इंडिया गठबंधन के अंतर्गत JMM दावा कर रही है कि राज्य की सत्ता में फिर से उनकी सरकार बनेगी। वही दूसरी तरफ़ बीजेपी हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए राज्य में बदलाव का दावा कर रही है।