PM Modi के ‘ध्यान’ लगाने पर Mamata Banerjee ने कसा तंग, बोली- शिकायत दर्ज कराऊंगी
ममता ने पीएम मोदी के ‘ध्यान’ लगाने पर क्या कहा
लेकिन मोदी तो ठहरे मोदी कहां उनको फर्क पड़ता है। विरोधियों के इस अंधविरोध से ना वो 2014 में डरे, ना 2019, और अब न 2024 में, वह अयोध्या जाते हैं तो भगवान श्री राम के चरणों में लेट जाते हैं। काशी पहुंचते हैं तो त्रिशूल उठाकर विरोधियों को और जला देते हैं।मथुरा पहुंचते हैं तो कृष्ण जन्मभूमि से कट्टरपंथियों को जवाब दे देते हैं। साउथ के किसी मंदिर में पूजा पाठ करते हैं तो दिल्ली तक पर बैठे विरोधियों को मिर्ची लग जाती है और मोदी हर बार कहते हैं कि सनातन सत्य है और जो कुछ भी मुझे मिला है प्रभु की कृपा से मिला है।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में ध्यान कर रहें हैं। पीएम मोदी उसी स्थान पर ध्यान लगा रहे हैं, जहां पर स्वामी विवेकानंद ने लगाया था।कन्याकुमारी पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की, इसके बाद वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाने के लिए पहुंचे हैं ।
क्यों मशहूर है रॉक मेमोरियल?
ये वही स्थान हैं जहां आध्यात्मिक विभूति विवेकानंद को भारत माता के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी, इस स्थान को पवित्र ग्रंथों में भगवान शिव के लिए देवी पार्वती के ध्यान स्थल के रूप में भी जाना जाता है। माना जाता है कि विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में अपने ऐतिहासिक भाषण के लिए जाने से पहले इसी चट्टान पर ध्यान लगाया था, विवेकानंद ने यहां ध्यान लगाकर ही एक विकसित भारत का सपना देखा था।
फ़िलहाल पीएम मोदी भी यहीं ध्यान लगा रहें हैं और ममता बनर्जी ये देखकर चिढ़ रही है।