जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा! NC के विधायकों ने काली पट्टी लहराई, वक्फ बिल की कॉपी फाड़ी, हाथापाई की भी नौबत आई
बता दें कि आज सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की। सदन में विधायकों ने "वक्फ बिल ना मंजूर, इसे वापस करो" आदि के नारे लगाए। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। लेकिन 15 मिनट के जब दोबारा कार्रवाई शुरू हुई। उसके बाद भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के सहयोगी दल के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। वक्फ बिल के नए कानून को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने जमकर बवाल मचाया। इस कानून के खिलाफ विधायकों ने एक नया स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की। लेकिन स्पीकर की तरफ से इसकी अनुमति न दिए जाने पर जमकर बवाल देखने को मिला। बता दें कि जैसे ही विधानसभा स्पीकर ने इस मामले पर कहा कि इस पर चर्चा नहीं की जा सकती। वैसे ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक बिफर गए। सभी वेल की तरफ बढ़ने लगे, काली पट्टियां लहराई और वक्फ अधिनियम का तगड़ा विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू की। कई विधायकों ने इस बिल की कॉपी तक फाड़ डाली। बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। यहां तक की माहौल इतना बिगड़ गया की हाथापाई तक की नौबत आ गई।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ बिल पर चर्चा करने की मांग की
बता दें कि आज सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक वक्फ कानून ने खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की। सदन में विधायकों ने "वक्फ बिल ना मंजूर, इसे वापस करो" आदि के नारे लगाए। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। लेकिन 15 मिनट के बाद जब दोबारा कार्रवाई शुरू हुई। उसके बाद भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के सहयोगी दल के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सभी इस कानून पर बहस करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद भाजपा के विधायक भी सदन में प्रश्न आवर की कॉपियां लेकर खड़े हो गए। सदन में दोनों पक्षों के विधायकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक इस दौरान सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अब्दुल मजीद लार्मी ने अपना काला कोट फाड़ते हुए,उस कोट को हाथों में लेकर लहराया। वहीं बाकी विधायकों ने इस कानून बिल की कॉपी फाड़ डाली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक और विधायक नजीर अहमद गुरेजी ने भी कहा कि "हमें नहीं लगता कि यह कानून मुसलमानों के हित में बनाया गया है। यह सिर्फ वोट पाने के लिए बनाया गया है। जब तक इस मामले पर चर्चा की इजाजत नहीं दी जाती। हम सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक इरफान हफीज लोन ने भी कहा कि "हम देश को बताना चाहते हैं। हम इस अधिनियम के खिलाफ हैं। यह धर्मनिरपेक्षता और संघवाद पर हमला है। इस तरह (काले कपड़े के साथ) हम अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। हम अपना विरोध जताना जारी रखेंगे।
इस बिल पर हम चर्चा होने नहीं देंगे - भाजपा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इस अधिनियम को लेकर मचे बवाल के बाद भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि "संसद ने इस विधेयक को पारित कर दिया है। राष्ट्रपति ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है। मैं स्पीकर को यह कहने के लिए धन्यवाद देता हूं कि यह विधेयक अब अधिनियम बन गया है। हमारा रुख स्पष्ट है कि हम जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा नहीं होने देंगे। स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद ही हंगामा कम नहीं हुआ। हालत ऐसी बनी कि हाथापाई की नौबत आ गई।