मौलाना कोकब मुज्तबा का बड़ा बयान, कहा- जल्द पास करों वक्फ संशोधन बिल 2024!
पार्लियामेंट हाउस के परिसर में JPC के लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस बैठक में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अधिकारी इस विधेयक पर अपनी विशेष राय दे रहें है। इसी कड़ी में उलेमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कोकब मुज्तबा ने बडी़ बात कही है। जो ओवैसी-राहुल के साथ साथ रूके विपक्ष की नींद उड़ा रहा है। बता दें कि लकसभा के अलगे सत्र में JPC अपना रिपोर्ट सैंपेगी।