मौलाना का हिन्दुओं के लिए झूठ पकड़ा गया ,फिर जो हिन्दुओं ने किया
देश में ज़हर घोलता मौलाना नोमानी
मौलाना यही नहीं रुका मौलाना का कहना है की सभी को सियासी तरीके से हिन्दू बनाया गया ।अगर ये बात गलत होती तो हमारे पिछले President रामनाथ कोविंद को जगन्नाथ मंदिर से जाने से रोका नहीं जाता ।उनको नहीं जाने दिया गया , उन्होंने जब ये कहा की मैं अंदर जाउगा तो कहा की नहीं non hindu are not allowed मेरे पास वो वीडियो आया लेकिन उसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया।
लेकिन झुठ अब पकड़ा गया है मौलाना जिस समय की बात कर रहे है ,मौलाना को हम ये बताना चाहते है की कोविंद जी को रोका नहीं गया बल्कि उनकी पत्नी को सीढिया चढ़ने में परेशानी हो रही थी इसलिए उन्होंने सीढ़ियों की पूजा की , मौलाना को ये तस्वीर भी देखनी चाहिए जब पूरे परिवार के साथ वे जगन्नाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे है और फिर ऐसे बयान देने चाहिए ।
मौलाना फिर राष्ट्रपति मुर्मू की बात करते है ,हमारी राष्ट्रपति मुर्मू जी वो भी एक मंदिर में गई पर उन्हें नहीं जाने दिया गया ।हिन्दू मेजोरिटी बिलकुल झूठ है ,जो परोसा गया है जिसे हमने क़ुबूल कर लिया है ।लेकिन मौलाना को ये तस्वीर भी देखनी चाहिए जब मुर्मू जी राम मंदिर में दर्शन के लिए गई थी,मुर्मू जी ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए थे ।आगे मौलाना ने कहा तमिलनाडु का हिन्दू भी हिन्दू नहीं है ,इन सबको नकली हिन्दू बनाया गया है ,मुसलमानों को डर में रखने के लिए भारत ने 'हिंदू बहुमत' के बारे में हमसे झूठ बोला।
मौलाना पूरे हिन्दू समाज को लेकर अब नफरत फैला रहे है देश में धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे है ।मौलाना के इस बयान के बाद देश के कट्टर हिन्दू मौलाना को खूब लताड़ रहे है ।एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा - होश में रह कर बोलो कुछ वरना यही दलित और आदिवासी मिलकर तुम्हारी कौम को बता देंगे कौन हिंदू है और नहीं,एक ने लिखा बांटने का काम पुनः शुरू हो चुका है...वो भूखे मर जायेंगे... पर मज़हब पर कायम रहेंगे। एक और यूजर ने लिखा - भारत में कोई मुस्लिम भी तो नहीं है बरेलवी, देवबंदी, अहले हदीसी, दर्गाह वाले, अहमदी,शिया,सुन्नी,ये सब भी मुस्लमान नहीं है ,मौलाना देश में धार्मिक. भावनाओं को भड़काकर एक नया जहर घोलने की कोशिश कर रहा है ।