मौलाना रशीदी को पाकिस्तान जाने की मिली सलाह, मुस्लिम महिला ने दी नसीहत
दरअसल 15 अगस्त को जब देश आज़ादी का जश्न मना रहा था तो मौलाना साजिद रशीदी को उसी वक़्त भारत माता की जय के नारे से दिक़्क़त हो उठी, बस मामला इतना सा था कि, मुस्लिम बच्चों भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे, जिसे सुनकर मौलाना रशीदी को इस कदर ग़ुस्सा आया कि पूछना नहीं।मौलाना साजिद रशीदी के शब्दों को सुनने के बाद अब एक मुस्लिम महिला इस कदर भड़क गई कि उन्हें पाकिस्तान जाने तक का सुझाव दे दिया, अलीगढ़ की रूबी आसिफ ने मौलाना रशीदी को जमकर लताड़ लगाते हुए उन्हें करारा जवाब दिया ।हिंदुस्तान में रहना होगा तो भारत माता की जय और जय श्री राम कहना होगा, जिस तरह से मौलाना रशीदी हर रोज भड़काऊ बयान दे रहे है उससे हिंदुस्तान की फिजा खराब हो रही है, मौलैना को ज़्यादा दिक़्क़त है तो और देश है जैसे पाकिस्तान, बांग्लादेश वहां चले जाओ।
मौलाना साजिद रशीदी को जवाब देते हुए रूबी आसिफ यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा मुस्लिम समाज को समझाते हुए कहा "मैं अपने मुस्लिम भाइयों से कहना चाहूंगी ऐसे बयानबाजी के चक्कर में ना पड़े हमारा भारत देश लोकतांत्रिक देश है, जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की पहचान है, ऐसे मौलाना देश तोड़ने का काम करते हैं और हमारे मुस्लिम भाई देशभक्त हैं, वह देश जोड़ने का काम करते हैं, लेकिन कुछ लोग उनके अंदर कट्टरता भरने का काम कर रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए"।
अलीगढ़ से आने वाली बीजेपी की मुस्लिम नेता रूबी आसिफ ने जिस तरह से मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर पलटवार करते हुए मुस्लिम को देशभक्त और कट्टरपंथी मौलानाओं को नफरती बताते हुए पाकिस्तान या बांग्लादेश जाने की नसीहत दी है।