मायावती ने आगरा की घटना को लेकर अखिलेश को दिलाई गेस्ट हाउस कांड की याद, कहा-सपा चीफ माफी मांगे
बीएसपी प्रमुख मायावती ने आगरा की घटना पर कड़ी निंदा की है। दरअसल आगरा में सपा नेता रामजी लाल के घर करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ मचाई थी. उनके उस बयान का विरोध किया था जिसमें रामजीलाल ने राणा सांगा को गद्दार कह दिया. इसी बयान पर करणी सेना भड़की और सपा नेता के घर तोड़फोड़ मचा दी अब इस इस घटना को लेकर मायावती ना सिर्फ अखिलेश को घेरा बल्कि योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा. अखिलेश यादव को गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाई