विधायक का रौब ,तोड़ी कानून व्यवस्था ,महाकाल कॉरिडोर में विधायक पुत्र की गुंडागर्दी
मध्यप्रदेश में अपराध हो या कानून व्यवस्था को भंग करना किसी भी कीमत पर बर्दाश नहीं किया जाएगा ,ये साफ़ निर्देश दिए है सीएम मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को ,की कोई भी हो मंत्री हो या विधायक या कोई भी हो अगर कानून व्यवस्था ख़राब कर रहा है तो छोडो मत ,मामला है मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर और महाकाल नगरी का जब महाकाल कॉरिडोर में विधायक पुत्र सुरक्षा का घेरा तोड़कर अंदर घुस गया ,पुलिस ने क्या हाल किया फिर देखिए आप इस रिपोर्ट में।
ये महाकाल कॉरिडोर है उज्जैन का, जिसका कायाकल्प पूरी दुनिया में चर्चित है ,देश विदेश से घूमने आ रहे लोग उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर जाना नहीं भूलते ऐसे में महाकाल कॉरिडोर की सुरक्षा उज्जैन पुलिस के लिए ज़रूरी है लेकिन सुरक्षा के घेरे को तोड़ते हुए मध्यप्रदेश के देवास से विधायक गायत्री राजे पवार के बेटे विक्रम सिंह जो सीधे अपने काफिले के साथ अंदर घुस गया फिर एसपी और कलेक्टर ने विधायक पुत्र को ऐसा लताड़ा की जीवन भर याद रखेंगे, विधायक पुत्र को कलेक्टर और एसपी ने कहा अंदर कैसे आए तुम चलो बाहर भागो यहां से ,फ़ोन दो ,और कलेक्टर ने बुरी तरह धमकाते हुए विधायक पुत्र विक्रम सिंह को महाकाल कॉरिडोर से बाहर कर दिया ,
दिन था नागपंचमी का उस दिन साल में महाकाल मंदिर में नाग महाराज के दर्शन के लिए कपाट खुलते है, उस दिन सुरक्षा और ज़्यादा कठोर होती है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था तोड़ते हुए विक्रम सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंदर घुस गए ,उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई से एक बात समझ आई की कोई भी वीवीआईपी हो कानून व्यवस्था ख़राब करेगा तो किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा ,हालांकि विधायक पुत्र ने फिर माफ़ी मांगी और महाकाल कॉरिडोर से बाहर चले गए।