Advertisement

Modi सरकार ने मानी Raghav Chadha की ‘बात’, अब Airport पर 10 रुपये में मिलेगा पानी !

PM Modi ने हवाई चप्पल वालों को भी हवाई यात्रा कराने का वादा किया था लेकिन आज तक आपको देश में हवाई चप्पल पहन कर हवाई जहाज में यात्रा करने वाला दस आदमी भी नहीं मिला होगा मगर हां हवाई यात्रा के नाम पर अघोषित लूट जरूर मची हुई है जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने संसद में जोर शोर से आवाज उठाई तो सरकार को भी एक्शन लेना पड़ गया !
Modi सरकार ने मानी Raghav Chadha की ‘बात’, अब Airport पर 10 रुपये में मिलेगा पानी !
ये दहाड़ है हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। जब साल 2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान डंके की चोट पर हवाई चप्पल वालों को भी हवाई यात्रा कराने का वादा किया था। और आज इस वादे को सात साल हो गये। हिमाचाल प्रदेश में दोबारा विधानसभा चुनाव हो गये। खुद पीएम मोदी लगातार दूसरी बार सत्ता में आ गये। लेकिन आज तक आपको देश में हवाई चप्पल पहन कर हवाई जहाज में यात्रा करने वाला दस आदमी भी नहीं मिला होगा। मगर हां। हवाई यात्रा के नाम पर अघोषित लूट जरूर मची हुई है। जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने संसद में जोर शोर से आवाज उठाई।


एयरपोर्ट पर बेतहाशा महंगाई का मुद्दा कोई नई बात नहीं है। जिससे हर रोज लाखों करोड़ों यात्रियों को दो चार होना पड़ता था। जिनमें कुछ मोदी सरकार के मंत्री और सांसद भी होंगे। लेकिन उन्हें शायद इस महंगाई से कोई मतलब नहीं है। क्योंकि उन्हें तो आम जनता के टैक्स पर यात्रा करने की छूट मिली हुई है। जो पैसे लगते भी होंगे वो रिफंड यानि वापस मिल जाते होंगे। लेकिन जरा सोचिये आम आदमी का क्या होता होगा। जो किसी तरह से एयरपोर्ट पहुंचता होगा। और जब फ्लाइट लेट होती होगी तो महज पानी पर गुजारा करता होगा। वो भी सौ रुपये में खरीद कर। खाना खाने की तो बात ही छोड़ दीजिये। ऐसा लगता है आम आदमी की इस बड़ी समस्या पर सरकार का ध्यान ही नहीं है या फिर जानबूझ कर आंखें मूंद कर बैठी है। वो तो भला हो आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का। जो एक सांसद होते हुए भी आम आदमी के दर्द को संसद में जोरशोर से उठाया। और मोदी सरकार से सहूलियत की मांग की। जिसके आगे आखिरकार मोदी सरकार को भी झुकना पड़ा। और अब जाकर केंद्र सरकार ने ये ऐलान किया है कि "एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे शुरू किया जाएगा जहां यात्रियों को सस्ते दाम में खानपान की सुविधाएं दी जाएंगी, इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की जाएगी"

खुद केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया। और खाना भी खाया। जहां अब उड़ान यात्री कैफे। 10 रुपये में पानी की बोतल। 10 रुपये में 100 मिली चाय । 20 रुपये में 100 मिली कॉफी। 20 रुपये का एक समोसा। 20 रुपये की एक मिठाई

दी जाएगी। कोलकाता एयरपोर्ट पर सस्ते दरों में खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई उड़ान यात्री कैफे एक पायलट प्रोजेक्ट है। जिसे बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि AAI के सभी एयरपोर्ट पर भी लागू किया जाएगा। जहां यात्रियों को पानी की बोतल, चाय, कॉफी और स्नैक्स वाजिब दाम में मिल सकेगा। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिल मिलेगी। केंद्र सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए आप सांसद राघव चड्ढा ने लिखा। "बदलाव की ओर बढ़ते देख कर खुशी हुई! संसद के इस शीतकालीन सत्र के दौरान हवाई अड्डों पर खाद्य पदार्थों की किफायती कीमतों के मुद्दे को उठाने के बाद, कोलकाता हवाई अड्डे पर चाय की कीमतों में कमी की गई है, यह हम नागरिकों के लिए एक जीत है और मुझे इस बदलाव के उत्प्रेरक होने पर गर्व है, उम्मीद है कि और भी हवाई अड्डे इस उदाहरण का अनुसरण करेंगे और खाद्य पदार्थों की कीमतें अधिक उचित रखेंगे"

एयरपोर्ट पर मिलने वाले महंगे पानी और चाय का मुद्दा राघव चड्ढा ने संसद में उठाया तो मोदी सरकार ने भी उनकी बात मानी और उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की। तो वहीं अब राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा है कि अब अगले सत्र में मुझे कौन सा मुद्दा उठाना चाहिए। आप लोग बताएं।यानि अब जनता की मांग पर उनकी समस्याएं संसद में उठाएंगे राघव चड्ढा। जो एक अच्छी पहल है।और देश के हर सांसद को इसी तरह से जनता से पूछ कर उनकी समस्याओं को संसद में उठाना चाहिए। और इससे भी बड़ी बात ये है कि सत्ता में बैठीं सरकारें इसी तरह से जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने और उन्हें दूर करे। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।चुनावों में तो वार पलटवार चलता रहता है कम से कम संसद में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए। 
Advertisement

Related articles

Advertisement