मोदी का गायत्री मंत्र से स्वागत, झूम उठे और फिर गुनगुनाने लगे बच्चों के साथ
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस यात्रा पर है, इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया , और ये स्वागत हिन्दू रीती रिवाज और गायत्री मन्त्र से किया गया, जिसे देख मोदी भी झूम उठे और ख़ुशी से गायत्री मंत्र गुनगुनाने लगे