मैडल से चूकी Vinesh Phogat के Modi -Yogi हुए भावुक
देश की शान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचते -पहुंचते चूक गई ,उम्मीद लगाए बैठे भारतीयों का दिल टूट गया ,सभी भारतीय विनेश का इंतज़ार कर रहे थे की विनेश गोल्ड मेडल लाएगी ।
Vinesh Phogat : देश की शान Vinesh Phogatफाइनल में पहुंचते -पहुंचते चूक गई ,उम्मीद लगाए बैठे भारतीयों का दिल टूट गया ,सभी भारतीय विनेश का इंतज़ार कर रहे थे की विनेश गोल्ड मेडल लाएगी ,लेकिन महज कुछ ग्राम वजन ज़्यादा होने की वजह से विनेश अयोग्य घोषित हो गई,तय नियम के मुताबिक पहले सुबह उनका फाइनल के लिए वेट किया गया तो विनेश का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज़्यादा था ,और उसी वजह से उन्हें बाहर किया गया ,यह खबर सुनते ही भारतीयों के दिल टूट गए ,सभी भारतीयों को यह उम्मीद थी की पीएम मोदी कुछ करेंगे ।
इसी बीच पीएम मोदी का x पर पोस्ट सामने आया जिसमे उन्होंने लिखा "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुखद है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। साथ ही मैं जानता हूँ कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापसी करो! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं "।
वही गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा "ओलंपिक में विनेश फोगाट की हार ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जरूर तोड़ दी हैं। उनका खेल करियर शानदार है, जो विश्व चैंपियन को हराने के गौरव से चमक रहा है। यह दुर्भाग्य उसके अग्रणी करियर में एक अपवाद मात्र है, जिससे मुझे यकीन है कि वह हमेशा की तरह विजेता बनकर वापसी करेगी। हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ है।"
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विनेश फोगाट के लिए पोस्ट किया है , "विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए। पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है"।
विनेश फोगाट के परिवार वाले भी दुखी है विनेश के अयोग्य होने पर विनेश फोगाट के ताऊजी का भी बयान सामने आया उनका कहना है मेरे साथ पूरा देश दुखी है लेकिन विनेश के फाइनल से बाहर होने पर कुछ विपक्षी नेता इस पर राजनीति कर रहे है