Yogi की बहन Kangana Ranaut पर Mohammed Shami की बीवी ने ऐसा बयान देकर बवाल मचा दिया
बीजेपी की नवनिर्वचित सांसद कंगना रनौत का थप्पड़ कांड बीते कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF constable कुलविंदर कौर ने कुछ दिनों पहले कंगना को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद से ही इस मामले पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है, जहां कुछ लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं,वहीं कुछ लोग कुलविंदर कौर का सपोर्ट कर रह हैं, जहां अनुपम खेर से लेकर करण जौहर समेत कई लोगों ने कंगना का साथ दिया है,
Kangana Ranaut : बीजेपी की नवनिर्वचित सांसद Kangana Ranaut का थप्पड़ कांड बीते कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF constable कुलविंदर कौर ने कुछ दिनों पहले कंगना को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद से ही इस मामले पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। जहां कुछ लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग कुलविंदर कौर का सपोर्ट कर रह हैं। जहां अनुपम खेर से लेकर करण जौहर समेत कई लोगों ने कंगना का साथ दिया है। वही जाने माने सिंगर विशाल ददलानी कुलविंदर कौर का साथ दे रहे हैं। उन्होंने तो CISF constable कुलविंदर कौर को जॉब ऑफ़र करने तक की बात कह दी है। वहीं अब भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीना जहां ने कंगना के मामले पर चुप्पी तोड़ी है। देश के पहले प्रधानमंत्री का ज़िक्र कर हसीन जहां ने कंगना रनौत पर जमकर भड़ास निकाली है। जिसे देख मोदी -योगी के भी होश उड़ जाएँगे।
दरअसल हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा है की पलटकर मार तो उसे मैं भी सकती थी। मगर उसने वर्दी पहनी थी. फ़ौजी का अपमान करना मेरे संस्कारों में शामिल नहीं था। इसी के साथ हसीन जहां ने कंगना पर भड़ास निकालते हुए इंस्टाग्राम पर बेहद ही लंबा चोड़ा पोस्ट शेयर किया है।
हसीन जहां ने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'आपके संस्कार में मुसलमानों के लिए जहर उगलना है, मतलब के लिए देश के लोगों को कुछ भी गलत बोलना भी आपके संस्कार में है। आप अभिनेत्री हैं आपके फैन हर जाति के हैं, लेकिन इस से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। ये आपके संस्कार है, देश में आपको मंत्रालय चाहिए लेकिन भारत के पहले प्रधानमंत्री का नाम आपको पता नहीं है।'देश के वीर असली नायक और नायिका देश की आजादी के लिए शहीद हो गए, भारत देश की मिट्टी में शहीदों का खून मिला है, उसी मिट्टी में पैदा हुआ अनाज आप खाती हैं। आप अभिनेता हैं आप भूमिका निभाने के लिए उनके किरदार को फील करके एक्टिंग करती होंगी? आजादी के लिए जंग लड़ी जा रही थी उस वक्त को फील कीजिए मैडम। शहीदों, और आजादी के जंग में जो लोग शामिल होंगे। उनके परिवार की जज्बे, हिम्मत, दुख, तकलीफ, कुर्बानी, हौसला, उम्मीद को अनुभव कीजिए फिर दुनिया को बताइए आजादी की जंग क्या होती है।कैसे मिली, फ़िर बकवास कीजिए कि आज़ादी 2014 में मिली,
हसीन जहां ने आगे कहा की - "ज़मीर को ज़िंदा रखिये नहीं तो ज़मीर मारे गए इंसान के भविष्य में पजतावा के अलावा कुछ नहीं होता, आप बहुत मेहनत से सिर्फ अपने बलबूते पर अपना मुकाम बनाया है इसे ता उमर कायम रखने की कोशिश करो, पावर हमेशा के लिए नहीं होती है।वक्त का कोई भरोसा नहीं क्या दिखाये,देश की जनता को गलत ना बोले जनता की आवाज खुदा की आवाज है.देश की जनता हर धर्म की है.किसान देश के वजूद है, हर एक इंसान को अपनी बात रखने का हक है उन पर उंगली ना उठाएं।एक्शन पर तरह तरह की प्रतिक्रिया देते हो, पर नहीं सोचते! अगर कोई समाधान नहीं हो पाता है तो कार्रवाई ही होती है"।
तो देखा आपने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीना जहां ने किस कदर कंगना रनौत पर भड़ास निकाली है। शमी की बीवी ने उस कंगना रनौत के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा निकाला है। जिसकी तुलना सीएम योगी ने रानी पद्मावती, लक्ष्मी बाई और मीरा बाई से की थी। कल्लू में कंगना के लिए प्रचार करने दौरान सीएम योगी कंगना की दिल खोलकर तारीफ़ की थी। सीएम योगी ने कहा था की कंगना में मीरा बाई जैसी भक्ति है,रानी पद्मावती जैसा तेज़ है और रानी लक्ष्मी बाई जैसा हौसला है। इतना ही नहीं कंगना ने तो ये भी खुलासा किया था की सीएम योगी उन्हें अपनी छोटी बहन मानते हैं।
बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के टाइम पर दिल्ली में धरने पर बैठी महिलाओं पर कहा था की ये लोग सौ - सौ रूपये लेकर बैठी हैं।कंगना के इसी बयान को लेकर CISF constable कुलविंदर कौर ने उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया।कुलविंदर कौर का कहना है की उनकी माँ भी धरने पर बैठी थी।जब कंगना ने ऐसा बयान दिया था।बीजेपी की मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं। लेकिन जैसे ही कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुँची तो कुलविंदर कौर ने उनके साथ पहले ख़ाली खलौच की और फिर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।हालाँकि इस CISF constable महिला को अब सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कंगना भी ख़ुद के साथ हुई इस घटिया हरकत पर नाराज़गी ज़ाहिर कर चुकी हैं।वैसे जिस तरह से शमी की बीवी हसीन जहां ने कंगना रनौत पर भड़ास निकाली है, वो यूपी के सीएम योगी को भी ग़ुस्सा दिला सकती है,