मोहन यादव की सनातन पर भयंकर दहाड़ , कहा हिंदू किसी को छेड़ता नहीं और कोई छेड़े तो छोड़ता नहीं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में एक कार्यक्रम में सनातनियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा हिंदू कभी किसी को नहीं छेड़ता। हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं। हमने कभी किसी को डराया नहीं. हमें कोई डराए यह भी हमें मंजूर नहीं। सनातन का मूल स्वभाव है जियो और जीने दो।